फिर राम आयेंगे फिर दर्शन मिलेगी, Fir Ram Aayenge Fir Drshan Milegi, Writer ✍️ Halendra Prasad,
गीत =} #फिर राम आयेंगे फिर दर्शन मिलेगी
#Fir Ram Aayenge Fir Drshan Milegi
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
कैसे जाएगी ये मेरी चित्त चेतना उस ओर भगवन
जहां होती है लुट मार तेरी दुनिया में भगवन
मनका वो हिस्सा मेरा भीतर से पुकारा
बसते है लोभी कपटी जग में फुहारा
यादों का समुन्दर देखे रूप में बिछा कर
संकल्प विकल्प हुए मन में समाकर
शुद्ध बुद्ध बुद्धि सबकी ज्ञान का है सागर
अनुभव महान है भगवन क्षमता है उजागर
कैसे जाएगी ये मेरी चित्त चेतना उस ओर भगवन
जहां होती है लुट मार तेरी दुनिया में भगवन
सोने के कलश में भगवन दिनकर पधारे
चमके सितारे उनकी रोशनी पधारे
लेजाते प्रकाश सब अपनी काया में
सुन्दर लागे तन मन भगवन सूर्य के दया में
नभ में फेरी जो करता प्राणों की ये दुनिया
देखता झुका कर नजरे दिलकी वो कलियां
दान में बिछा कर मांगे भूख का अब प्यादा
देदो तुम सहारा भगवन मेरी आंख तुम्हारा
कैसे जाएगी ये मेरी चित्त चेतना उस ओर भगवन
जहां होती है लुट मार तेरी दुनिया में भगवन
नया नवीन रोज दिखाता तू ढलकर प्रभु
सब में मिला देते अपने को गलाकर प्रभु
तुझको पुकारे लोग तुझको बुलाए
साम सवेरे घर में अलख जगाए
जीवन के भंवर में प्रभु राम ना बच पाए
दर दर भटके वन में नया युग लाए
एक दिन आयेगा जब धरती बोलेगी
फिर राम आयेंगे फिर दर्शन मिलेगी
कैसे जाएगी ये मेरी चित्त चेतना उस ओर भगवन
जहां होती है लुट मार तेरी दुनिया में भगवन
गीत =} #फिर राम आयेंगे फिर दर्शन मिलेगी
#Fir Ram Aayenge Fir Drshan Milegi
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें