याद आती विधि तेरी देखकर संसार में, Yad Aati Vidhi Teri Dekhkar Sansar Men, Writer ✍️ #Halendra Prasad , भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #याद आती विधि तेरी देखकर संसार में
#Yad Aati Vidhi Teri Dekhkar Sansar Men
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
देती मुझे जब आज्ञा तू गीत लिखने को माई
भर आता मेरा दिल तेरी वेद की विधान से माई
आंख मेरी बरसे जैसे मेघ बरसे बरसात में
आंसुओ की धार गिरे जुग के परिधान में
देखता जो हाल जुग का तुझसे है पूछता
कहा सो गई है मईया यही बात सोचता
पलके गिरकर लोग देखते है राह में
याद आती विधि तेरी देखकर संसार में
देती मुझे जब आज्ञा तू गीत लिखने को माई
भर आता मेरा दिल तेरी वेद की विधान से माई
कितना व्याकुल प्राण है कठिन समय है
कुछ नहीं जग में माता सब कुछ अभिनय है
गल जाना चाहे मन मेरा अमृत सुधा में
गीतों को गुलजार करदे भारत मां के प्यार में
साधना आराधना करु दुनिया को देख कर
सुख मांगे सारलोग मां धनको भी जोड़कर
नंगे पांव आया है मां नंगे पांव जाना है
एकदिन उड़ जाना जैसे पक्षी को उड़ जाना है
देती मुझे जब आज्ञा तू गीत लिखने को माई
भर आता मेरा दिल तेरी वेद की विधान से माई
मेरे गीतों से माता खुशियां ना मिलती
जैसे लिखता हूं मैं मां अच्छा ना लगत
कारण को लिखूं मां मै कारणों को देखूं
बैठा तेरे सम्मुख माता प्रभुवर को देखूं
मन जाता काहा काहा जिसके पास मैं ना कभी जाता
गीतों मेरा पग को छूता आशीर्वाद मांग आता
लेख की मादकता से मै भूल जाऊ स्वयं को
मुझको बुलाकर स्वामी कह गए दिल को
देती मुझे जब आज्ञा तू गीत लिखने को माई
भर आता मेरा दिल तेरी वेद की विधान से माई
गीत =} #याद आती विधि तेरी देखकर संसार में
#Yad Aati Vidhi Teri Dekhkar Sansar Men
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें