तूने मुझको खेलाया खेल खिलाड़ी जैसा, Tune Mujhako Khelaya Khel Khiladi Jaisa, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #तूने मुझको खेलाया खेल खिलाड़ी जैसा
#Tune Mujhako Khelaya Khel Khiladi Jaisa
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
तूने मुझको खेलाया खेल खिलाड़ी जैसा
भगवन कैसा है जमाना प्रेम कहानी जैसा
कोई ना पहचाने जग में कोई नाही जाने
हो जाता अशांत जीवन कोई ना दिखावे
भय लज्जा शर्म मानकर दुनिया जीता है
तुझको बुलाए जब तू ना आता है
मित्र के समान तुझे दुनिया पुकारे
हंसता जैसे देखकर भगवन तू नहीं जाने
तूने मुझको खेलाया खेल खिलाड़ी जैसा
भगवन कैसा है जमाना प्रेम कहानी जैसा
साथ तेरे रहने को मैं वन में तैयार हूं
रखले मुझे साथ में माता तेरी मैं पुजार हु
प्राण मेरा हंसता घूमता एक परिंदा है
उड़ जाए कब कहा अभी ये तो जिंदा है
जिस दिन से देखा मैने दिल मेरा बोला
रहूंगा मैं तेरे साथ रहूं ना अकेला
मन मेरा तेरे पास दिल तेरे पास है
रहे ना शरीर में ये तो चरणों की आश है
तूने मुझको खेलाया खेल खिलाड़ी जैसा
भगवन कैसा है जमाना प्रेम कहानी जैसा
हिल मिल गया प्राण तेरे शरण में
बीत गया खेल सारा जीवन के सफर में
बहते हरान परेशान ये जमाना है
शोर ना मचाता चांद धब्बे का निशाना है
दुनिया खड़ा है तेरी चरणों में आ के
करे विनती पूजा तेरी दिल में समाके
नैनों में आंसू भरके मांगे तुझसे खुशियां
दे दे तू बहार मईया आंखों में है सुखिया
तूने मुझको खेलाया खेल खिलाड़ी जैसा
भगवन कैसा है जमाना प्रेम कहानी जैसा
गीत =} #तूने मुझको खेलाया खेल खिलाड़ी जैसा
#Tune Mujhako Khelaya Khel Khiladi Jaisa
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें