तेरा नाम लिया है रे प्रभु तेरा नाम लिया है,Tera Nam Liya Hai Re Prabhu Tera Nam Liya Hai, Writer ✍️ Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #तेरा नाम लिया है रे प्रभु तेरा नाम लिया है
#Tera Nam Liya Hai Re Prabhu Tera Nam Liya Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
तेरा नाम लिया है रे प्रभु तेरा नाम लिया है
पथ में बल को दिखा कर तेरा नाम लिया है
घाट पर आकर देखा जब मैं घटना को
पार ना जा पाता लोग पत्थर के शीला को
दुष्ट दुराही का बढ़ा है सारा दल बल
दिखता ना मानव उनको दिखता है छल बल
झूठी बनावट मिथ्यभाषा बोले लोग बोली
दिल में जहर रख कर घोले मन में गोली
तेरा नाम लिया है रे प्रभु तेरा नाम लिया है
पथ में बल को दिखा कर तेरा नाम लिया है
जो कुछ था अपना छोड़ ही दिया मै
छल करके ले लिया कुछ ना बोला मैं
सच को जाने वो भी सच को जानू मैं
जिन्दगी का पल है जिन्दगी से डरु मै
भली भांति देखा जब मैं जीवन की सच्चाई को
आंखों ने नीद मांगा जीवन की भलाई को
टूट गया मन मेरा टूट गया शोहरत
आंखों में बसी है बस नींदों की डहरक
तेरा नाम लिया है रे प्रभु तेरा नाम लिया है
पथ में बल को दिखा कर तेरा नाम लिया है
छल कपट छोड़ कर मैं जीवन को बनाया
लाज शरम टूट गया जिवन को बचाया
रोक कर मैं सिर ऊंचा कर अब पाता हूँ
खड़ा हूँ मैं जिस जगह चल मैं पाता हूँ
जिन्दगी वीरान हुईं इसकी अब मोल ना
मिल जाए मिट्टी में अब इसका भी तोड़ ना
पूछे अब जमाना मुझसे पूछे ना दर्द को
करनि का फ़ल भोगे देखे ना जिगर को
तेरा नाम लिया है रे प्रभु तेरा नाम लिया है
पथ में बल को दिखा कर तेरा नाम लिया है
गीत =} #तेरा नाम लिया है रे प्रभु तेरा नाम लिया है
#Tera Nam Liya Hai Re Prabhu Tera Nam Liya Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें