रोजी रोटी, Roji Roti, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} रोजी रोटी Roji Roti
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
जानू भेद मैं तुम्हारी प्रभु चरण कमलों की
कोई जड़ी है धुली में जो बनाती है सही में
पत्थर को छूते प्रभु बन जाती स्त्री
नाव मेरी काठ की है काठ मेरी जिंदगी
पत्थर से कठोर ना है ना पत्थर से मजबूत
छुते आपकी नारी बन जाए हो जाऊं मजबूर
लुट जाऊंगा टूट जाऊंगा कैसे बताऊं
रोजी रोटी मेरी प्रभु ऐसे समझाऊं
जानू भेद मैं तुम्हारी प्रभु चरण कमलों की
कोई जड़ी है धुली में जो बनाती है सही में
मेरे परिवार के प्रभु पालन पोषण हारी नाव
कोई और धंधा ना प्रभु ना कोई है उपाय
मेरी एक विनती सुनले मेरी एक प्रार्थना
पार जाना है तो मानले मेरी एक कहना
मेरी ईच्छा पूरी कर दो चरण बढ़ाओ
धोकर ईच्छा पूरी कर लूं पग को धुलाओं
चरणों को धोकर मै नाव पर चढ़ाऊगा
कुछ नहीं मांगू प्रभु आपकी गुण गाऊंगा
जानू भेद मैं तुम्हारी प्रभु चरण कमलों की
कोई जड़ी है धुली में जो बनाती है सही में
हे प्रभु आपकी दुहाई राजा दशरथ की सौगंध है
सच सच बोलूं मैं यहीं मेरी कसम है
भले तीर मारदे लक्ष्मण चाहे जान लेले
जब तक पैर पखारू ना तब तक मैं छोड़ू ना
हे कृपा निधान आप आप है कृपालु
पार ना उतारू मै जबतक पैर ना पखारू
बोले मुस्काके प्रभु पैर को तू धो ले
देर ना लगा अब तू पार तो उतार दे
जानू भेद मैं तुम्हारी प्रभु चरण कमलों की
कोई जड़ी है धुली में जो बनाती है सही में
गीत =} #रोजी रोटी #Roji Roti
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें