रातों दिन एक किया तुझको जगाने को, Rato Din Yek Kiya Tujhako Jagane Ko, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #रातों दिन एक किया तुझको जगाने को
#Rato Din Yek Kiya Tujhako Jagane Ko
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
चाहकर प्राण मेरा तुझको अब बुलाया है प्रभु
चाहे तुझको वो दिल से ना भुलाया है प्रभु
इसी बात को रोज रोज याद में मै लाता हूँ
रातों दिन निबाहूँ मै नाम से जगाता हूँ
ढूंढता हूँ पल पल मैं अब आंखों में बसाकर
याद में रहता हूँ हरदम दिल में जगा कर
वासना विवश किया तुझको पाने को
रातों दिन एक किया तुझको जगाने को
चाहकर प्राण मेरा तुझको अब बुलाया है प्रभु
चाहे तुझको वो दिल से ना भुलाया है प्रभु
नाथ मेरे चाहूं तुझे झूठे ना बोलूं मैं
सत्य में चाहूं मै तुझे असत्य ना कहूं मैं
रजनी में देते दर्शन दिल बोल रहा है
कामना हृदय का मेरा आंख कह रहा है
मोह से जुड़ा है ममता जीवन का निर्वाह
भजता है दिल मेरा भूल जाता अफवाह
आंधियों की अंधड़ ये करती है विनाश जब
तुझको पुकारे दिल रहता है उदास तब
चाहकर प्राण मेरा तुझको अब बुलाया है प्रभु
चाहे तुझको वो दिल से ना भुलाया है प्रभु
मन का विरोध जब मन को बिगाड़े
तुझको पुकारे भगवन अंदर से दहाड़े
ढूढता हैं तुझको हर पल निंद नहीं आती
मन को बेचैन करता दिल को नहीं भांति
राम बनकर आते कभी श्याम बनकर आते हो
जीवन को सजाके प्रभु कैसे मुस्काते हो
चांद को बनाया तूने सूरज को बनाया है
तारे टिम टिमाते भगवन जुगुनू को चमकाया है
चाहकर प्राण मेरा तुझको अब बुलाया है प्रभु
चाहे तुझको वो दिल से ना भुलाया है प्रभु
गीत =} #रातों दिन एक किया तुझको जगाने को
#Rato Din Yek Kiya Tujhako Jagane Ko
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें