करती रोगों को मां दूर भरके शक्ती को, Karti Rongo Ko Maa Door Bharke Shakti Ko, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #करती रोगों को मां दूर भरके शक्ती को
#Karti Rongo Ko Maa Door Bharke Shakti Ko
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
हर दिन जपता है जो मंत्र मां गायत्री के
करती रोगों को मां दूर भरके शक्ती को
दुख संताप पीड़ा चिंता को हर लेती है
आंचल में सुलाकर माता माई सुख देती
तन मन में बल भरती ज्ञान के समन्दर से
प्रेम की फुहार भरती आनन्द के बवंडर से
उज्ज्वल भविष्य करदे आदत को बदल कर
उन्नति का मार्ग दिखे रोड़ा से बिछड़ कर
हर दिन जपता है जो मंत्र मां गायत्री के
करती रोगों को मां दूर भरके शक्ती को
मन के दूषित भाव को मन से निकालती
शुद्ध मार्ग दे कर मां दूषित मार्ग को काटती
करुणा की सागर मां है हृदय की प्रकाश है
सबकी गुरु है माता सबकी विश्वास है
दुखोंकी कहानी से परेशान लोग बुलाते मां को
पीड़ाको सुनाकर मां से सुख को मंगाते लोग
दयाकी समुन्दर मां है गुरु ज्ञान बताता है
दुखियों का सेवा करके पीड़ा को मिटाता है
हर दिन जपता है जो मंत्र मां गायत्री के
करती रोगों को मां दूर भरके शक्ती को
चंचल मनपे पहरा मां का धोखेको न आने देती
हर कदम पे शक्ति भरती विचलित न होने देती
मनको मां वश में करती सफल बनाती है
हिम्मत को बढ़ाती माता साहस भरने आती है
अनुभव हो जाती मां को दूसरे की पीड़ा
देव गुरुदेव को भेजकर हर पीड़ा
कष्टों में रोते थे जब लोग उनके पास में
रो देते थे गुरुवर सुनकर कष्टों के विलाप के
हर दिन जपता है जो मंत्र मां गायत्री के
करती रोगों को मां दूर भरके शक्ती को
गीत =} #करती रोगों को मां दूर भरके शक्ती को
#Karti Rongo Ko Maa Door Bharke Shakti Ko
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें