जीवन तार तू हमारी मां बड़ी न्यारा लागे, Jiwan Tar Too Hamari Maa Badi Nyara Lage, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #जीवन तार तू हमारी मां बड़ी न्यारा लागे
#Jiwan Tar Too Hamari Maa Badi Nyara Lage
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
सह सहता की कठिन डोरी बड़ी प्यारा लागे
जीवन तार तू हमारी मां बड़ी न्यारा लागे
स्वरों की कठिनाई से झंकार करदे दिलको
झन झन बाजे मीठी बोल दिलकी दुहाई दो
जागता रहे वो राग व्याकुल तन के प्राण में
नहीं जागता है अब चरम तान विस्तार में
निठुर ये गान मेरा चमके ना उभरे
चित्र चरित्र इसकी न्यारा बनके उतरे
सह सहता की कठिन डोरी बड़ी प्यारा लागे
जीवन तार तू हमारी मां बड़ी न्यारा लागे
कोमल करुणा की रागनी काहे को सुनाती तू
मधुर सुहावन स्वर को काहे को खेलाती तू
व्यर्थ में प्राण मेरा इधर उधर छछने
सुन कर अकुलाय जैसे दिल मेरा धधके
जल उठे अग्नि जैसा सकल हमारा
पूरे वेग से दौड़ चला नष्ट करनेवाला
जागे खेत की पीली सरसों आम की कलिया
कैसे लहलहाए बगिया काट खाए रगिया
सह सहता की कठिन डोरी बड़ी प्यारा लागे
जीवन तार तू हमारी मां बड़ी न्यारा लागे
तुझको पुकारे दिल मेरा आंसू को गिराकर
करदे चमत्कार कोई सूर्य को जगा कर
सो गया है रोशनी सारी सो गया है उज्ज्वल
दिन पल पल डहता जैसे ले गया है धूमबल
करदे उपकार माता अलख जगादे तू
बेटा तेरा मांगा है जो उसको पेठा दे तू
देदे सौगात तू हर ले सारी उलझन को
ममता की आंचल में सुलाले बच्चे को
सह सहता की कठिन डोरी बड़ी प्यारा लागे
जीवन तार तू हमारी मां बड़ी न्यारा लागे
गीत =} #जीवन तार तू हमारी मां बड़ी न्यारा लागे
#Jiwan Tar Too Hamari Maa Badi Nyara Lage
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें