जीवन का भरोसा, Jiwan Kaa Bharosa, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
कैसे घूमूं मै अकेला मेरा दिल घबराए
टूटा जीवन का भरोसा दिलवा दर्द को सुनाए
हारने ना देना प्रभु कठिन परीक्षा में
आशा में डूबा है मनवा तेरी समीक्षा में
काली अंधेरा घेरी मोह में डूबा के
दिल के कोना में छाई अपनी घर बसा के
बांध दिया बाहु बंधन बंधनों में डालकर
रोज रोज दिखाता कालिख आंखों से निकाल कर
कैसे घूमूं मै अकेला मेरा दिल घबराए
टूटा जीवन का भरोसा दिलवा दर्द को सुनाए
सिद्धियों का केंद्र आत्मा मुझको बताता है
राख से ढका है अंगार सुस्त हो जाता है
अन्दर से मलीनता मन के तेज को वीरता
हर लेता रोशनी दिल का अब ना सुहाता
छोटा समझकर घेरने चला जब स्वभाव मेरा
बांध लिया बलको अपने देखकर अभाव अपना
आत्म शक्तियों की कोई सीमा ना असीम है
बल का निवास सूक्ष्म हृदय के आधीन है
कैसे घूमूं मै अकेला मेरा दिल घबराए
टूटा जीवन का भरोसा दिलवा दर्द को सुनाए
मानव का कीमत है प्रभु मानव का व्यक्तित्व
फिज़ा को बदलदे मानव व्यक्ति की अस्तित्व
भगवन को मजबूर करदे दावेदार बरसाने को
खीच लाए बदल को वृक्ष पानी को बरसाने को
देखने में जुआ बड़ी छोटी सी प्रतीत होती
मन का स्वभाव बड़ी घटक सटीक होती
करदे बरबाद ऐ तो दुनिया के समाज को
जलती है चिंगारी इसकी विष में विषाद को
कैसे घूमूं मै अकेला मेरा दिल घबराए
टूटा जीवन का भरोसा दिलवा दर्द को सुनाए
गीत =} #जीवन का भरोसा #Jiwan Kaa Bharosa
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें