जीवन है तेरा ही भगवान अपने में समाले, Jivan Hai Tera Hi Bagawan Apne Men Samale, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #जीवन है तेरा ही भगवान अपने में समाले
#Jivan Hai Tera Hi Bagawan Apne Men Samale
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
भगवन बात थी एक नाव की जो अंजान देशमें लेगया
कारण जाने का कोई ना था वो प्रेम भाव में लगया
चेतना अचेत में पड़ा हो गया परिवर्तन
ले गया अनजान देश में जिदंगी का दर्शन
दुनियां संसार में प्रेम की कहानी ऐसी
सबके सब बहड़ जाते जीवन की नादानी ऐसी
ईश्वर की कृपा है सब दया और बरसात
बरसे कम्बल पानी भींजे यहीं है जमात
भगवन बात थी एक नाव की जो अंजान देशमें लेगया
कारण जाने का कोई ना था वो प्रेम भाव में लगया
सुनहरे गाना में गा कर तुझे मैं सुनाऊंगा
नदी और सागर का मिलन तुझे मैं बताऊंगा
कान को भी प्यारा लागेगा दिलको भाएगा
मीठी मीठी गीतों की मिठास को दिखाएगा
सुनोगे जब दिल का बंधन मुक्त होगे धन से
भगवन से प्रेम होगा प्रेम करोगे मन से
रातों की लहर में जब याद प्रभु की आएगी
पलक ना झपकेगी एकटक में दिख जायेगी
भगवन बात थी एक नाव की जो अंजान देशमें लेगया
कारण जाने का कोई ना था वो प्रेम भाव में लगया
झुक गई जीवन सारी सिन्धु की वो तीर में
साम को बुलाया शुभ भेज दिया फकीर में
धूमिल प्रकाश में जब धूमिल हुई आंखे
पंख टूट कर बोला बारिश सह ना पाए आते
विहंगो के बसेरा में बसा है अब दिल मेरा
आजा मेरे घाट पे भगवन तुझको पुकारा है हृदय मेरा
काट दे मेरे बंधन को मुझको मिलाले
जीवन है तेरा ही भगवान अपने में समाले
भगवन बात थी एक नाव की जो अंजान देशमें लेगया
कारण जाने का कोई ना था वो प्रेम भाव में लगया
गीत =} #जीवन है तेरा ही भगवान अपने में समाले
#Jivan Hai Tera Hi Bagawan Apne Men Samale
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें