फंसी नाव बीच में मईया, Fansi Nav Bich Men Maiya, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #फंसी नाव बीच में मईया
#Fansi Nav Bich Men Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
कैसे छूएं तेरी चरण को तुम बतादो मईया
करदो दया उसके जीवन पे फंसी नाव बीच में मईया
धो दो उसके कर्मो को तुम पावन बना दो
भला करदो निर्धन का तुम शरणों में बसालों
पूजा की डाली लेकर खड़ा लोग द्वार पे
तेरी चरणों में गिरकर पड़ा विलाप में
मांगता जोभी उसको देदे तू बुलाकर
देदे धन दौलत माता आंचल में सुलाकर
कैसे छूएं तेरी चरण को तुम बतादो मईया
करदो दया उसके जीवन पे फंसी नाव बीच में मईया
प्राण की ये सांस ऐसा रुक रुक चलता है
तेरी चरणों में गिरकर सब कुछ बदलता है
एक साथ आया जो भी एक साथ ना चलता
दुनिया की माया में वो पड़ कर बिखरता
कितना कलेश जीवन कितना अशुभ है
तेरी दुनिया में माता कैसा ये चरित्र है
मन का विचार बदला जीवन की आभूति
देखे सब डगर में भगवन जीवन है विभूति
कैसे छूएं तेरी चरण को तुम बतादो मईया
करदो दया उसके जीवन पे फंसी नाव बीच में मईया
मन में मलीनता भरी है अंगों के सहारे
करदो इसको साफ तुम अपने दुआरे
उज्ज्वल बना दो जीवन सबको बतादो
जो भी आया द्वार पे तेरी महिमा बरसा दो
व्याकुल हृदय की विपुल विलाप कर रहा है
तुझको पुकारे बार बार याद कर रहा है
ना देना अब सोने इसको रातों दिन जगाना
देकर दीक्षा भिक्षा में मां इसको बताना
कैसे छूएं तेरी चरण को तुम बतादो मईया
करदो दया उसके जीवन पे फंसी नाव बीच में मईया
गीत =} #फंसी नाव बीच में मईया
#Fansi Nav Bich Men Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें