दिल टूटा पत्थर बनके, Dil Tuta Patthar Banke, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #दिल टूटा पत्थर बनके #Dil Tuta Patthar Banke
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
तोड़कर दुनिया का सीमा मै अकेला हो गया
घर को आंसू से सजाकर मैं बखेड़ा हो गया
बाहर ना हो पाऊं मैं ये प्राणों के विरह से
जले जैसे अग्नि माता वैसे जले हृदय रह रह के
करना जो चाहे भाला द्वारा खटखटाता है
प्रेम करता उससे जो खुलकर दिल में आता है
मुद्दोंतो की याद कैसे आयेगीं ये दिल में
दिल टूटा पत्थर बनके शिशेको बिराएगी
तोड़कर दुनिया का सीमा मै अकेला हो गया
घर को आंसू से सजाकर मैं बखेड़ा हो गया
संबल बनके दौड़ू जब मैं देखूं इधर उधर
प्रेम के तड़पु मिले ना कोई गिरधर
प्राण से अब भेंट ना होगा दिल घबराता है
आंखों में तूफान बसी मन अकुलाता है
शोक में डूबा है जीवन मुखड़ा मुरझाया है
अन्त हुआ जीवन का अब दर्द बोलकर आया है
कदम बढ़ाऊं कैसे रुका मेरा पग है
कर्म ने मारा मुझको शर्म बे सहारा है
तोड़कर दुनिया का सीमा मै अकेला हो गया
घर को आंसू से सजाकर मैं बखेड़ा हो गया
भली भांति जनता हूँ मेले के वो पथ को
किसने दिखाया रास्ता जीवन के भरम को
मन की ईच्छा ने मुझको सुख दुख पठाया
दिल को बेचैन किया आंखों को रुलाया
बार बार ठोकर खाया भाला बुरा में मै पड़कर
जिन्दगी वीरान हुई मीठी बातें सुनकर
वाणियों का बोल जब कानों को सुहाता था
दिल को हंसा कर वो सब कुछ कराता था
तोड़कर दुनिया का सीमा मै अकेला हो गया
घर को आंसू से सजाकर मैं बखेड़ा हो गया,
गीत =} #दिल टूटा पत्थर बनके #Dil Tuta Patthar Banke
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें