बिजली की गरज, Bijali Ki Garaj,Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन,
गीत =} #बिजली की गरज #Bijali Ki Garaj
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
खोया हृदय मेरा मेघों के हई जाल में मईया
आना है तो आजा ना तो लेजा मोर प्राण
सुन ले तू अर्जी मेरी सुन ले ऐलान तू
मन्दिर पहाड़ में बैठी देखी ले विधान तू
चल पड़ा मन मेरा ना जाने कहां जाएगा
किधर जाकर सोएगा मईया किधर कुम्हलाएगा
तार के बिना भी बिजली कितना शोर मचाता है
बार बार गरजे जैसे मुझको डराता है
खोया हृदय मेरा मेघों के हई जाल में मईया
आना है तो आजा ना तो लेजा मोर प्राण
इंद्र के बज्र जैसा करता प्रहार ये
अन्तर मन में चोट मारकर करता है बवाल ये
ताल महाकाल का बजाता ये बांसुरी
डाली देता आग दिल में भरी के अंजुरी
पंकज पुंज के भार जलज ना
कैसे खिले अंधकार में ये नील कमल ना
प्राण में समाकर ये अंग मल रहा है
जिधर जिधर जाता उधर अंग भंग कर रहा है
खोया हृदय मेरा मेघों के हई जाल में मईया
आना है तो आजा ना तो लेजा मोर प्राण
हाथ पांव हिलाता जैसे लिन रहता गीत में
मधुर समीर में नाचे चोट मारे दिल में
बहुते परेशान रहता साथी संगत से
सुख में भी दुख ढूंढे मन के भरम में
जोर का हँसी लोग कैसे दिखाते है
चाल चले चांद का वो चित्त मर जाते है
माने ना अपने को वो अपनी दुनिया में
रोता बिलखता घड़ी प्रेम के कड़ी में
खोया हृदय मेरा मेघों के हई जाल में मईया
आना है तो आजा ना तो लेजा मोर प्राण
गीत =} #बिजली की गरज #Bijali Ki Garaj
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें