भगवन तेरा हूँ बेटा तू मुझको नरम ना समझो, Bhagawan Tera Hun Mai Beta Naram Naa Samajho, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #भगवन तेरा हूँ बेटा तू मुझको नरम ना समझो
#Bhagawan Tera Hun Mai Beta Naram Naa Samajho
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
चुनलो मुझको तुम झटसे अब विलम्ब ना करो
भगवन तेरा हूँ बेटा तू मुझको नरम ना समझो
तेरे में मैं मिल जाऊंगा चरणों में लिपट के
मिट्टी का बना हूँ मै खिल जाऊंगा तल में
मेरे मन को भय ना प्रभु तुझको पुकारे
रातों दिन जपे तुझको तुमको ना बिसारे
दिल हार गया हूँ मै अब तुझमें लगा कर
सम्भव ना असंभव प्रभु तुझको मैं पाकर
चुनलो मुझको तुम झटसे अब विलम्ब ना करो
भगवन तेरा हूँ बेटा तू मुझको नरम ना समझो
पाना चाहूं जगह मैं वो जो मुझे तू देदे गा
फूलों की हार से मै सजाकर मांगेगा
जितना तू चाहे भगवन उतना तू ठोकर दे
सह लूंगा मैं तेरे खातिर जितना तू चोटें दे
बहुते तनाव में मै झेला जब परेशानी
याद किया तुझको भगवन मिट गया कहानी
मुश्किलों का अनुभव मुझे बहुत हो गया है
कैसे नियंत्रण करना सब सिख गया है
चुनलो मुझको तुम झटसे अब विलम्ब ना करो
भगवन तेरा हूँ बेटा तू मुझको नरम ना समझो
भय की ये रातें बीत जाएगी खिलवाड़ में
दिन भी बीत जाए भगवन तेरी पुकार में
जनता हूँ मैं अब अंधेरा घिरकर आय जब
तेरी पूजा में शुभ अवसर को दिखाए तब
अनजाने में बीता हुआ काल जब आयेगा
देखकर वो रंग रूप पीछे मुड़ जायेगा
तेरी गंध सुधा से भगवन भूत भी भाग जाते है
जान कर समय को वो पीछे मुड़ जाते है
चुनलो मुझको तुम झटसे अब विलम्ब ना करो
भगवन तेरा हूँ बेटा तू मुझको नरम ना समझो
गीत =} #भगवन तेरा हूँ बेटा तू मुझको नरम ना समझो
#Bhagawan Tera Hun Mai Beta Naram Naa Samajho
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें