बाजे अयोध्या में बधाई श्रीराम आएं है, Baje Ayodhya Men Badhai ShriRam Aaye Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #बाजे अयोध्या में बधाई श्रीराम आएं है
#Baje Ayodhya Men Badhai ShriRam Aaye Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
बाजे अयोध्या में बधाई श्रीराम आएं है
सखियां गावे मंगल गीत राजा राम आए है
भीड़ अपार राजा दशरथ के आंगन में
सामवेद की ध्वनि गूंजे प्रभु के उजागर में
करे अभिषेक ऋषि मुनि वेद को उच्चारते
चौदहो भुवन में छाया बड़पन को वो तारते
मंगलवार नौमी तिथि जन्म को बताते है
तीनों लोक का स्वामी कह कर सबको सुनाते है
बाजे अयोध्या में बधाई श्रीराम आएं है
सखियां गावे मंगल गीत राजा राम आए है
देखकर किशोरा सीता मन में विचारती
कैसे उठेगा धनुष शक में ही ताकती
देखीकर सीता को भगवन शक को समझ गए
अंगुली से पकड़े धनुष पल भर में तोड़ गए
प्रेम में बंधकर सीता करती है विनती
देखकर भगवन के मुख को याद करती कीर्ति
सखियों से बताती है धनुष की कहानी
बड़ी है कठोर ये है शिवजी की वानी
बाजे अयोध्या में बधाई श्रीराम आएं है
सखियां गावे मंगल गीत राजा राम आए है
देखिकर धनुष टूटा छुपे छल कपटी
इधर उधर भागे जैसे भागे तारा चमकी
खुशियों का ठिकाना ना है राजा महाराज को
कर लिए निश्चय मन में राज्य दूंगा राजा राम को
सौप दूंगा राज पाठ वन में जाऊंगा
तप तपस्या से भगवन को बुलाऊंगा
फल फूल खाऊंगा जीवन बिताऊंगा
आश्रम का जीवन पाई धन्य हो जाऊंगा
बाजे अयोध्या में बधाई श्रीराम आएं है
सखियां गावे मंगल गीत राजा राम आए है
गीत =} #बाजे अयोध्या में बधाई श्रीराम आएं है
#Baje Ayodhya Men Badhai ShriRam Aaye Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें