बड़ी देर से बेचैन है खड़ा है तेरे द्वार मईया, Badi Der Se Bechain Hai Khada Hai Tere Dwar Maiya, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #बड़ी देर से बेचैन है खड़ा है तेरे द्वार मईया
#Badi Der Se Bechain Hai Khada Hai Tere Dwar Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
आज चांदनी की रात में जगा है मेरा प्राण मईया
बड़ी देर से बेचैन है खड़ा है तेरे द्वार मईया
पास तेरे आ कर माता मिलने को बेचैन है
देदो इसको दर्शन माता जीवन बेदखल है
देखने को चाहे अब मां तेरी वो भवानी रूप
कहां बसी दुर्गा काली कहां बसी खप्पर का स्वरूप
पहाड़ा पर बैठी है कि बैठी है जमीन पे
जगत बीच रहती कहवा कहा रहती नीर में
आज चांदनी की रात में जगा है मेरा प्राण मईया
बड़ी देर से बेचैन है खड़ा है तेरे द्वार मईया
तेरी अनुपम दुनिया देखने को चाहे प्राण
रहती है तू जहवा माता आनेको तड़पा है प्राण
बड़ी रे बेचैन से माता अंतर मन से झांके
देखे चरणों को बार बार दिल मोरा आंके
घर ना दुआर है माता ना कोई है दुनियां
घूमे इधर उधर माता गाके गीत कहनियां
मांगता है साहस तुझसे मांगता बल बुद्धि
जिन्दगी वीरान पड़ी मांगता सद्बुद्धि
आज चांदनी की रात में जगा है मेरा प्राण मईया
बड़ी देर से बेचैन है खड़ा है तेरे द्वार मईया
चरण धुली में माता जीने को चाहे प्राण
अपनेको धूल में रखकर तुझको बिछाए फूलोकी हार
दान में वो सेवा मांगे तुझको ही पूजे
लौट कर तू आजा माता दिल मेरा टूटे
हाथ को पकड़ लो मेरे डूब रहा सागर में
उठाने को कृपा करदो सो गया है मादर में
प्राणों को समझाओ तुम प्राणों को मनाओ
दीनता में घिरा है ये अब दिल में बसाओ
आज चांदनी की रात में जगा है मेरा प्राण मईया
बड़ी देर से बेचैन है खड़ा है तेरे द्वार मईया
गीत =} #बड़ी देर से बेचैन है खड़ा है तेरे द्वार मईया
#Badi Der Se Bechain Hai Khada Hai Tere Dwar Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें