अन्तर मन में बैठे तुम आसन लगाके, Antar Man Men Baithe Tum Aasan Lagake, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #अन्तर मन में बैठे तुम आसन लगाके
#Antar Man Men Baithe Tum Aasan Lagake
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
हे प्रभु दिन दयाल तुम्हीं अंगरक्षक तुम्हीं हो जीवन दाता
मेरी ईच्छा जाती तेरे ओर भरदे ज्ञान विधाता
तुम्हीं ओर हो तुम्ही छोर हो तुम्ही आश हमारा
आंख बंद कर देख रहा हूँ तेरी मै अभिलाषा
जैसे जैसे जाती मेरी अभिलाषा तेरी ओर भगवन
दिखे चारों ओर परछाई तेरी तू विभोर भगवन
छूती है हमारी आशा तेरी गहराई को
ओर छोर में बस्ते प्रभु दिल के दुहाई को
हे जीवन दाता मेरे हे मेरी दुनिया
आंखों में छुपे हो तुम बोले दिल धमनियां
अन्तर मन में बैठे तुम आसन लगा के
जहाँ जहाँ जाता हूँ मैं वहाँ वहाँ आते हो बुलाके
जैसे जैसे जाती मेरी अभिलाषा तेरी ओर भगवन
दिखे चारों ओर परछाई तेरी तू विभोर भगवन
मेरी पुकार पे भगवन दौड़ी चली आते हो
मन जहाँ बहता मेरा वहाँ धुईयां रमाते हो
टूटती विपदाएं सारी कष्ट भागी जाता है
पल पल में हरते पीड़ा वक्त खिल जाता है
कैसी तेरी प्रेम भगवन कैसी तेरी ईच्छा
कोसों दूर भगाएं पाप को कैसी है समीक्षा
सेवक हूँ मैं तेरी भगवन चरणों में बिताऊं
दिल में बसाकर तुझे रोज गीत गाऊं
जैसे जैसे जाती मेरी अभिलाषा तेरी ओर भगवन
दिखे चारों ओर परछाई तेरी तू विभोर भगवन
भीख में मांगा है मैने तुझसे ये थाली
साहस का ये आत्मा मेरी हो गई दिवाली
अन्तर मेरा चुपचाप है पर भरा तेरे नाम से
करुणा की ओर दौड़ा तेरे नाम की माली से
हे मेरे भगवन सुनो व्याकुल मन के प्राण तुम
इस जीवन में पाया जो कुछ सुंदर है सहारा तुम
बाजे दिल का तर जब गावे हरमुनिया
स्वर निकले मुँह से प्रभु आंखों में बसी है तेरी दुनिया
जैसे जैसे जाती मेरी अभिलाषा तेरी ओर भगवन
दिखे चारों ओर परछाई तेरी तू विभोर भगवन
गीत =} #अन्तर मन में बैठे तुम आसन लगाके
#Antar Man Men Baithe Tum Aasan Lagake
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️
🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें