आंखों में दया है और दील में छल हैं, Ankho Men Daya Hai Or Dil Men Chhal Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन,
गीत =} #आंखों में दया है और दील में छल हैं
#Ankho Men Daya Hai Or Dil Men Chhal Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
दुनिया से छूपाकर मैने तुझको रखा
भगवन आंखों में बसाकर मैने याद किया है
रोज रोज याद करे प्राण मेरा तुझको
दया करदे भगवन मेरे अंतर्यामी मुझको
माथे पर तुम हाथ देदो जीवन में तुम साथ देदो
आया हूँ मै द्वार तेरे अपना तुम ध्यान देदो
लाखों का तुम ईच्छा भगवन लाखों का परीक्षा
चलती है दुनिया तुझसे तूही सबकी ईच्छा
दुनिया से छूपाकर मैने तुझको रखा
भगवन आंखों में बसाकर मैने याद किया
मान सम्मान देदे देदे बल बुद्धि
पूजा करु तेरा मै तू देदे सद्बुद्धि
प्रेम से पुकारु तुझको भोग लगता हूँ
सबसे पहले तुझको देता बाद में अपने खाता हूँ
बंशी के स्वर में तू आज मेरे पास में
खिल जाए मन का पुष्प बोले चुपचाप में
पेड़ो की टहनियां जैसा फूल खिल जाएगा
घने उपवन में भी हंस के मुस्कुराएगा
दुनिया से छूपाकर मैने तुझको रखा
भगवन आंखों में बसाकर मैने याद किया
लेखकों सितम में युग लाखों भरम में है
जिधर देखो उधर कलह सब लोग शर्म है
कोई नया युग को मांगे कोई पुराना
गोदी में खेलवना लेकर आई निर्धन रामा
आंखें भरी भरी बोली देदो कुछ खाने को
मांग रही भीक्षा प्रभू पेट को मानने को
जितना जमाना सुन्दर उतना भरम है
आंखों में दया है भगवन दिल में छल हैं
दुनिया से छूपाकर मैने तुझको रखा
भगवन आंखों में बसाकर मैने याद किया
गीत =} #आंखों में दया है और दील में छल हैं
#Ankho Men Daya Hai Or Dil Men Chhal Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें