आजा मेरे घर तुझको बुलाया मैं भगवन शंकर, Aaja Mere Ghar Tujhako Bulaya Mai Bhagawan Shankar, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #आजा मेरे घर तुझको बुलाया मैं भगवन शंकर
#Aaja Mere Ghar Tujhako Bulaya Mai Bhagawan Shankar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
कोई देखे बुरी नजर कोई देखे पापी नजर
कोई देखे हमको अनाथ मानकर
आजा मेरे घर तुझको बुलाया मैं भगवन शंकर
दास पे दया तो करो नाथ मेरे आओ ना
तूही दुनिया का देव सबको बताओ ना
कण कण में बसे तू डाल डाल पे रहे तू
बेल के तरु के नीचे धुईयां रमावे तू
झड़ रहा सावन धीरे धीरे रिम झीम में
गंगा की फुहार देख चला है तिमिर में
कोई देखे बुरी नजर कोई देखे पापी नजर
कोई देखे हमको अनाथ मानकर
आजा मेरे घर तुझको बुलाया मैं भगवन शंकर
सुन्दर सुन्दर बादलों में दिखे तेरा रूप रे
हाथों में त्रिशूल दिखे माथे पे तिलक रे
भरी है मदिर निशा आंखों में बादल दल
बोलती है नदी आजा शिव से बिछड़ कर
काल महाकाल का सवारी भोला बैल है
द्वारपाल शिव के कैलाश में मगन है
खुशी और आनन्द का प्रतीक शक्ती नन्दी
भोला का सवारी वाहन बैल है संधि
कोई देखे बुरी नजर कोई देखे पापी नजर
कोई देखे हमको अनाथ मानकर
आजा मेरे घर तुझको बुलाया मैं भगवन शंकर
नीद घोलती है विपुल कितनी बेचैनी
चंचला निपात में घिरा है अनिद्र प्राण कैसी
उत्सुक जलधार साथ ना देता है
आशुओं के धार से ये दिल भी रोता है
खोज रहा तुझको ये दिल मेरा दौड़ कर
कहा रहते हो प्रभु आज मेरे ईश्वर
लौट ना जाना नाथ तूही मेरा दिल है
आंखों में बसा है तूही मेरा मंदिर है
कोई देखे बुरी नजर कोई देखे पापी नजर
कोई देखे हमको अनाथ मानकर
आजा मेरे घर तुझको बुलाया मैं भगवन शंकर
गीत =} #आजा मेरे घर तुझको बुलाया मैं भगवन शंकर
#Aaja Mere Ghar Tujhako Bulaya Mai Bhagawan Shankar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें