ऐसी शक्ति नहीं मुझमें, Yesi Shakti Nahi Mujhme, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #ऐसी शक्ति नहीं मुझमें #Yesi Shakti Nahi Mujhme
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
की ऐसी शक्ति नहीं मुझमें मैं भुला जाऊंगा
तू है प्रेम की सृष्टि मैं कहा जाऊंगा
रखता हु तुझको मां मैं ह्रदय में समेट के
आंखों में बसी है मां तू दिल के परेम में
कृपा तू दिखा दे माता पथ भी बता दे
कितने व्यवधान है माता अलख जगा दे
सुख दुख के बढ़ाए कितने कितने फरेब है
धन जन लोक में मां मान ना सम्मान है
की ऐसी शक्ति नहीं मुझमें मैं भुला जाऊंगा
तू है प्रेम की सृष्टि मैं कहा जाऊंगा
दिखता आभास लोग के पर्दे के पीछे
पल पल रूप दिखे आंखों में ना रिसे
कृष्ण मेघ के खंड बीच कैसा ये आवाज है
रवि रेखा मृदुल है ये कैसा विलास है
देती हो तुम शक्ति जिसको उसका वीणा पार है
प्रेम का ये भार कैसा असीम ही आभार है
पर्दा दूर करदो तुम मां छल और कपट का
तोड़ दो तुम भ्रम का बंधन रोग और वियाज का
की ऐसी शक्ति नहीं मुझमें मैं भुला जाऊंगा
तू है प्रेम की सृष्टि मैं कहा जाऊंगा
गृह का तुम बंधन तोड़कर अपने समा लो
पास मेरे धन ना है मां सेवा में जगह दो
एक बार तुम पथ पर लादों देरी गुण गाऊंगा
बहुते गरीब हु मां तेरी धो कर पिऊंगा
मान ना अपमान मेरा भय लज्जा संकोच ना
तूही मेरी सब कुछ माता तूही मेरी प्रेम मां
दुनिया संसार सभी तेरे पास आते है
मांग कर बल बुद्धि माता खुशी लेकर जाते है
की ऐसी शक्ति नहीं मुझमें मैं भुला जाऊंगा
तू है प्रेम की सृष्टि मैं कहा जाऊंगा
गीत =} #ऐसी शक्ति नहीं मुझमें #Yesi Shakti Nahi Mujhme
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें