तेरे प्रकाश से माता प्रकाशित सारी दुनिया, Tere Prakash Se Mata Prkashit Sari Duniya, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #तेरे प्रकाश से माता प्रकाशित सारी दुनिया
#Tere Prakash Se Mata Prkashit Sari Duniya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
बड़ी दूर से आया हूं मैं चढ़ाने चुनरी
मईया मुझको बतादे कैसे चलूं डगरी
धरती और आकाश जल आकार सब तेरे है
तुम्हीं ने बनाया सबकुछ तीनों लोक तेरे है
सब कुछ समाया इसमें दिखता है ये छोटा
रहता है ये ताल के तल में दिखता गोटा गोटा
तेरे प्रकाश से माता प्रकाशित सारी दुनिया
राष्ट की तू सत्ता है मां तूही है विधाता
बड़ी दूर से आया हूं मैं चढ़ाने चुनरी
मईया मुझको बतादे कैसे चलूं डगरी
देश की सुरक्षा को मां मजबूत हम बनायेंगे
तकनीकी प्रयासों को हम दुनिया में दिखाएंगे
कितने सवाल उठते राष्ट के कौशलता पर
दुनियांके वैज्ञानिक काम करते अपनी क्षमता पर
मानव का एतिहासिक रूप मुद्दों को बताता है
कौन किससे मजबूत है अपने को दिखाता है
पहले का इतिहास हमको देता है चेतावनी
लड़े जाते युद्ध सारे अपनी हकी की रावड़ी
बड़ी दूर से आया हूं मैं चढ़ाने चुनरी
मईया मुझको बतादे कैसे चलूं डगरी
बीतते गया समय जैसे बदलते गए लोग
लड़ने लगे युद्ध धर्म विचारों के संजोग
आजके जमाने में नतीजन ऐसा आया है
आर्थिक कौशलता का प्रभुत्व सब पे छाया है
बढ़ गई राजनीतिक शक्ति विश्व के नियंत्रण में
सबकी सोच बदलता गया राष्ट की उन्नति में
कितने राष्ट मजबूत हुए कितने प्रयासोंके उफान पर
अपने हित की पूर्ति करते राष्ट की अभिमान पर
बड़ी दूर से आया हूं मैं चढ़ाने चुनरी
मईया मुझको बतादे कैसे चलूं डगरी
गीत =} #तेरे प्रकाश से माता प्रकाशित सारी दुनिया
#Tere Prakash Se Mata Prkashit Sari Duniya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें