तेरे चरण मंजू का हु मैं दास मईया, Tere Charan Manju Kaa Hu Mai Das Maiya, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #तेरे चरण मंजू का हु मैं दास मईया
#Tere Charan Manju Kaa Hu Mai Das Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
करदो मुझको अवनत हे देवी दुर्गा मईया
तेरे चरण मंजू का हु मैं दास मईया
मन को प्रवाहित कर दो गला करदो मीठा
जल से भरा है नैना दिल कर दो मीठा
गर्व घमंड के शिखर पे मै बैठा हूं
जिन्दगी गुलाम लागे जिन्दगी से तरसा हु
आया तेरे द्वार माता अर्जी लगाया
सर को झुका कर माता तुझको बताया
करदो मुझको अवनत हे देवी दुर्गा मईया
तेरे चरण मंजू का हु मैं दास मईया
पत्थरों आसन मेरा पत्थरों का दिल है
धूल में मिटा दो इसको पल पल बुझदिल है
क्या लेकर आया मै मां क्या लेकर जाऊंगा
गर्व करु नश्वर जीवन कैसे मैं बताऊंगा
तेरे बिना पढ़ा शून्य हु आता ना समझ में
भुवन में अकेला हूं मैं अपने ही घर में
डूब गया कर्म मेरा डूब गई दुनिया
तुझको बताऊं मैं बजाकर हरमुनिया
करदो मुझको अवनत हे देवी दुर्गा मईया
तेरे चरण मंजू का हु मैं दास मईया
तेरे आंचल में माता मेरी जिन्दगी है
रातों दीन पूजू तुझे तूही बन्दगी है
साम को बुलाऊं तुझे सुबह में बुलाऊं
मिले ना सफलता मुझको बार बार चिल्लाऊं
चिन्ता में मन मेरा डूब जो गया है
मरण को भूलकर व्याकुल हो गया है
बुझता ना बात को ये सुनता ना मेरी
देखे चारों ओर जब तक दर्शन ना हो तेरी
करदो मुझको अवनत हे देवी दुर्गा मईया
तेरे चरण मंजू का हु मैं दास मईया
गीत =} #तेरे चरण मंजू का हु मैं दास मईया
#Tere Charan Manju Kaa Hu Mai Das Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें