तेरा जल है अमृत, Tera Jal Hai Amrit, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #तेरा जल है अमृत #Tera Jal Hai Amrit
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
आया जग में मैं जब तेरी गीत गुनगुनाया गंगा
तेरा जल है अमृत इसे शिवलिंग पे चढ़ाया गंगा
भुला ना मै दर्शन तेरी हृदय में बसाया
आज से नहीं रे मां तू जन्मों से पूजाया
झरने बनकर गिरती है तू पर्वतों के ऊपर से
ऐसे इतराए जैसे प्रेम भर्ती पवनो से
जीवन की प्रवाह तू मां धारा तेरी निर्मल
तूही कोशी गंगा माता तूही अमृत गंडक
आया जग में मैं जब तेरी गीत गुनगुनाया गंगा
तेरा जल है अमृत इसे शिवलिंग पे चढ़ाया गंगा
कितने नामो से जानी जाती है तू जग में
अलग अलग महिमा तेरी देती वर रब से
चित्र उतारे दुनिया तुझको पुकारे मां
कोई अलकनंदा कहे कोशी को पुकारे मां
लहरों का चाल देखकर मन हर्षिता है
पागल जैसे उछले जब वो सबको डराता है
सूरज के प्रकाश से तरंगें चम चमाए
मुक्त करदे दुख से दुनिया खुशियां पेठाये
आया जग में मैं जब तेरी गीत गुनगुनाया गंगा
तेरा जल है अमृत इसे शिवलिंग पे चढ़ाया गंगा
तेरी छाया में माता दुनिया है रहता
पाकर तेरा प्यार माता जीवन को सजगता
निश दिन जागे माता गंगा में नहाता है
अन्तर मन को धोकर माता सारा सुख पाता है
तूही जीवनदायनी माता पापों को मिटाती है
मोक्ष को दिलाकर माता मुक्ति में मिलाती है
गंगोत्री से आती है तू सागर में समाती है
पापियों का पाप धोती पुण्य को बरसाती है
आया जग में मैं जब तेरी गीत गुनगुनाया गंगा
तेरा जल है अमृत इसे शिवलिंग पे चढ़ाया गंगा
गीत =} #तेरा जल है अमृत #Tera Jal Hai Amrit
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें