भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, सोने की सिंहासन, Sone Ki Sihasan, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #सोने की सिंहासन #Sone Ki Sihasan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
अपने सोने के सिंहासन से उतरकर तुम आओ प्रभु
सुनसान में है घर मेरा इसको तुम सजाओ प्रभु
द्वार पे खड़ा हूं मैं देखूं तेरे राह को
बसे हो तुम निर्जन आंख में जीवन के भुलाव को
मन ही मन में बैठा एकाकी बुलाता है
गीत गाता गुण की तेरी दिल गुनगुनाता है
पढ़लो तुम दिल को मेरे आंख बोल रही है
भरी है तलाब जैसा नाव ढूंढ रही है
अपने सोने के सिंहासन से उतरकर तुम आओ प्रभु
सुनसान में है घर मेरा इसको तुम सजाओ प्रभु
तेरी सभा के बीच में कितने गुणवान लोग
गुण से भरे है लब लब बने है महान लोग
दिल का ये प्रेम कैसा तेरे में बसा है
ढूंढे इधर उधर जग में आंख जग रहा है
दुनिया के तान में भगवन तेरी एक करूणा
तूही है विधाता दिल के तूही मेरी वरुणा
याद में रहते हो मेरे आंखों में बस्ते हो
दिल में है घर तेरा सांसों में रहते हो
अपने सोने के सिंहासन से उतरकर तुम आओ प्रभु
सुनसान में है घर मेरा इसको तुम सजाओ प्रभु
लेकर वर माला भगवन तुझको बुलाता हूँ
आज मेरे घर पे भगवन बेनिया डोलाता हूं
मेरे घर के सामने में तेरे घर का द्वार है
आश में भींगा है दिल पालना में पराण है
नाथ मेरे नाथ हो तुम दुनिया जग दाता
तेरे से चलती है सृष्टि तूही है विधाता
मन दौड़ी दौड़ी जाता तेरे दरवाजे पे
देख के मुरझाई जाता दिल मेरा नाता से
अपने सोने के सिंहासन से उतरकर तुम आओ प्रभु
सुनसान में है घर मेरा इसको तुम सजाओ प्रभु
गीत =} #सोने की सिंहासन #Sone Ki Sihasan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें