शान्त प्राण के देव हमारे जाग जाते है सुबह सुबह, Shant Pran Ke Dev Hamare Jag Jate Hai Subah Subah, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
कविता=} #शान्त प्राण के देव हमारे जाग जाते है सुबह सुबह
#Shant Pran Ke Dev Hamare Jag Jate Hai Subah Subah
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
शान्त प्राण के देव हमारे जाग जाते है सुबह सुबह
खोल देते है मन का द्वार भक्त बुलाए सुबह सुबह
झाकी उनकी आती है लाल रंग बिखराती है
तन मन में भरदे वो खुशियां पल पल राग सुनाती है
दिन भर घूमते बाहर बाहर सबको देखते घूम घूमकर
होते साम छुप जाते है धूप जले सब अलग अलग
शान्त प्राण के देव हमारे जाग जाते है सुबह सुबह
खोल देते है मन का द्वार भक्त बुलाए सुबह सुबह
बन जीवन के ज्योति वो जब पूरब में आते है
प्रकाश फैलाए दीपक जैसा जगमग वो कर देते है
देख पुजारी थाल सजा कर गंगा जल चढ़ता है
मांगें सुख शान्ति को जग में बन्द आंखे कर लेता है
सारी दुनिया जाग उठी है मैना तोता बोले बोल
चह चह चमके बगिया माली लेकर दौड़ा फूल
शान्त प्राण के देव हमारे जाग जाते है सुबह सुबह
खोल देते है मन का द्वार भक्त बुलाए सुबह सुबह
जग की सारी दुनिया देखे उनकी दीप सिखा को
बादल में छिप जाता जैसे खेले आंख मिचौली को
आते जाते लोग हाथ जोड़ कर विनय करे
कोई मांगे अन धन भाई कोई मांगे प्रेम भरे
हंस हंस कर सब गाते जाता सूरज की रोशनी है प्यारा
जगमग कर दे दुनिया जैसे जीवन में भरे प्रेम फुहारा
शान्त प्राण के देव हमारे जाग जाते है सुबह सुबह
खोल देते है मन का द्वार भक्त बुलाए सुबह सुबह
कविता=} #शान्त प्राण के देव हमारे जाग जाते है सुबह सुबह
#Shant Pran Ke Dev Hamare Jag Jate Hai Subah Subah
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें