रहती पास पास मेरी माई तूही हो जतरा, Rahati Pas Pas Meri Mai Tuhi Ho Jatara, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #रहती पास पास मेरी माई तूही हो जतरा
#Rahati Pas Pas Meri Mai Tuhi Ho Jatara
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
कैसे तुझको बताऊं मैं तू मेरी हो सपना
रहती पास पास मेरी माई तूही हो जतरा
यहीं बात कहता हूं मैं यहीं बात सोचता हूं
तेरे याद में जिऊ मै तेरे याद मरता हुं
कितना आंनद है माता तेरी दुनिया में
जीवन का वो सुख सारा तेरे चरणों में
यहीं बात कहने दो मां यहीं बात रटने दो
दे दो मुझे शक्ति माता यहीं भक्ति रहने दो
कैसे तुझको बताऊं मैं तू मेरी हो सपना
रहती पास पास मेरी माई तूही हो जतरा
अमृत स्वरूप के जैसा देदो मुझे स्वर
बोली करदो मीठी मीठी दिल हो मनहर
रातों दिन पूजू तुझे तेरी गुण गाऊ
आखों में बसा के मईया दिल को बताऊं
याद के समन्दर में मुझे कोई नहीं भाता
तूही दिखती है मुझे तेरी याद आता
तूही हो प्रियतम मेरी तूही मेरी जीवन
आंचल में सुलाती मुझको थी तूही मेरी मिनट
कैसे तुझको बताऊं मैं तू मेरी हो सपना
रहती पास पास मेरी माई तूही हो जतरा
सारी नभ धरती माता तू है विधाता
देती सहारा सबको तू है जगतारा
मेरे अंतर में रहित मुझको सीखती है
जो तू चाहे मईया वहीं तू कराती है
नीद बनकर आती है मां मुझको सुलाती है
आंख खोल देखता हूं पास बैठ जगाती है
मुख पे झलकता है ख़ुशी की अमानत
दिखे सारा जन्नत माता आंख जो दिखावत
कैसे तुझको बताऊं मैं तू मेरी हो सपना
रहती पास पास मेरी माई तूही हो जतरा
गीत =} #रहती पास पास मेरी माई तूही हो जतरा
#Rahati Pas Pas Meri Mai Tuhi Ho Jatara
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें