मुझे मेरा बचपन बहुत याद आता है, Mujhe Mera Bachpan Bahut Yad Aata Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #मुझे मेरा बचपन बहुत याद आता है
#Mujhe Mera Bachpan Bahut Yad Aata Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
कैसे समझूं अपनी यादें थी वो बचपन की सब बातें
मुझे मेरा बचपन बहुत याद आता है
कैसे रुचि मै दिखाऊं कैसे दुःख दुखड़ा बताऊं
कैसे करू मैं इकठ्ठा सारे प्रेम को
कैसे सुनेंगे लोग मेरे जिन्दगी को
लायक बनाऊं कैसे अपनी वो गली को
मेरी स्कूली जीवन कितनी दुखद था
पास में पैसा ना था फीस भी सितम था
कैसे समझूं अपनी यादें थी वो बचपन की सब बातें
मुझे मेरा बचपन बहुत याद आता है
आर्थिक संकट के कारण त्यागा मै ईच्छा को
क्यों जाने आम आदमी मेरे दिशा को
मान लिया मैंने जब सारे प्रासंगिक है
लोगों की कहानी अब हमसे ये कहती है
शुरु किया हमने लिखना अपने वो जहां को
जिन्होंने डाला असर मेरे जीवन पे
आज जो हुआ हू मै कल सोचता था
दिल की हंसी में मै रोज रूठता था
कैसे समझूं अपनी यादें थी वो बचपन की सब बातें
मुझे मेरा बचपन बहुत याद आता है
श्रद्धा सुमन को मै अब अर्पित करता हूं
मात पिता गुरुओं को प्रेम में भजता हूं
जिसने दिया है मुझे अपनी वो प्रेरणा
आहुति में डाल दिया प्राण को ना देखा
स्मरण करता हूं मैं आदर से पुकारु
जिसने दिया समय मुझको उसको पुजारू
सभी साथियों को देता हूं सम्मान अब
हौसला बढ़ाया जिसने उसका आभार मै
कैसे समझूं अपनी यादें थी वो बचपन की सब बातें
मुझे मेरा बचपन बहुत याद आता है
गीत =} #मुझे मेरा बचपन बहुत याद आता है
#Mujhe Mera Bachpan Bahut Yad Aata Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें