मीठे स्वर का गायक, Mithe Swar Kaa Gayak, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #मीठे स्वर का गायक #Mithe Swar Kaa Gayak
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
खोल एक एक तार तेरा तार है पुराना
झूमे नदी बीच नैया जैसे झूमे जग सारा
बांध ले तू नया तार अब अपने सितार में
जगमग कर दे दुनिया सारा पायल के झंकार में
बिखर गया दिन सारा बिखर गया मेला
सभा संध्या के घर सजा दे तू काया
मीठे स्वर के वादक को अब जल्दी बुलाले
बांध ले तू घुघरू पैर में सबको हंसा दे
खोल एक एक तार तेरा तार है पुराना
झूमे नदी बीच नैया जैसे झूमे जग सारा
सर्वस्वती दुर्गा काली माता सारी आयेंगी
द्वार खोल गीत का तू दिल लग जाएगी
छा गया अंधेरा सब वोर दिखे ना कुछ हलचल
आसमा के ऊपर तारे करदिए है खलबल
सातों लोक का शोर तू आन दे सभा में
गूंजे ग़म खुशियां सारी माता की दुआ में
इतने दिन जो गाया तूने सब के सब उजागर है
खुशियों का अन्त नहीं सब के सब गागर है
खोल एक एक तार तेरा तार है पुराना
झूमे नदी बीच नैया जैसे झूमे जग सारा
यन्त्र तुम्हारा यहां बहुत विद्वान है
ऐसी बात ना मन में लाना जो तेरा दीवार है
सुनेगे सब तेरा गाना जग में जो भी आया है
देगी दर्शन देवी माता तूने जो पेठाया है
हृदय में बसा के गांवों माता को सुनाओ
तेरी बोली भाए मां को सबको बुलाओ
छोड़ी दो तुम मां के ऊपर वहीं धुन बनाएगी
गांवों मीठे स्वर में गायक मां तुझे खिलाएगी
खोल एक एक तार तेरा तार है पुराना
झूमे नदी बीच नैया जैसे झूमे जग सारा
गीत =} #मीठे स्वर का गायक #Mithe Swar Kaa Gayak
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें