मैं आया तेरे द्वारे आशा का वो दीप जला कर, Mai Aaya Tere Dware Aasha Kaa Vo Deep Jalakar, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
कविता=} #मैं आया तेरे द्वारे आशा का वो दीप जला कर
#Mai Aaya Tere Dware Aasha Kaa Vo Deep Jalakar
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मैं आया तेरे द्वारे आशा का वो दीप जला कर
भरदे जीवन में प्रकाश तेरे द्वार आया रोकर
हे करुणाधार तूही जीवन की सब ज्योति है
साधक की प्रेमी तूही तूही माता रोटी है
पागल मेरा मन है तुझे ढूंढ रहा है
हर ले मेरे भार को मईया तुझे पूज रहा है
अकुल संसार है मेरा कोई नहीं जग में
तूही सारी दुनियां माता मेरे रन बन में
मैं आया तेरे द्वारे आशा का वो दीप जला कर
भरदे जीवन में प्रकाश तेरे द्वार आया रोकर
दुख है अघात मेरा प्राण वीणा पे है बजता
तेरे झंकार से मईया घोर दुख से बचता
जिसने देखा है हंसकर उसको हंसा दे
देदो सुख शांति उसको उसको भी सिखा दे
जो है अविकारी मां उसको बचाले तू
ठोकर खाए दर दर माता उसको भी छुपाले तू
सकल सुखों पर लोग आग फेक देता है
जल जाता दुनिया उसकी हाथ सेक लेता है
मैं आया तेरे द्वारे आशा का वो दीप जला कर
भरदे जीवन में प्रकाश तेरे द्वार आया रोकर
व्याकुल हैं ये मन मेरा रोए तेरे द्वारे
तेरे सहारे रहता तेरा ये दुलारे
करती है प्यार इतनी तूही तो जीवन हैं
चिन्ता ना फिकर है माई तूही मेरी घर हैं
तूही मेरी सखा है तूही मेरी दुनियां
तेरे से मै हू माता आंचल की कहनियां
प्राण मेरा तेरे अंदर इसको बचाले तू
जलता है आग में ये अब इसको बुझा दे तू
मैं आया तेरे द्वारे आशा का वो दीप जला कर
भरदे जीवन में प्रकाश तेरे द्वार आया रोकर
कविता=} #मैं आया तेरे द्वारे आशा का वो दीप जला कर
#Mai Aaya Tere Dware Aasha Kaa Vo Deep Jalakar
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें