करु तुझको सलाम बारम्बार भारत मां, Kau Tujhako Salam Barambar Bharat Maa, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #करु तुझको सलाम बारम्बार भारत मां
#Kau Tujhako Salam Barambar Bharat Maa
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
करु तुझको सलाम बारम्बार भारत मां
मैं हू फौजी सिपाही करु तुझको सलाम भारत मां
सागर की लहरे मां श्रद्धा के मुसाफिर
सब है समाहित तुझमें सब तेरे साथी
तेरी बाहों ने माता हमको पाला है
तूही ब्रह्मांड मेरी तूही जहां है
जीवन की चुनौती माता जिन्दगी अमानत
करते है कर्तव्य अपनी सुरक्षा की है आदत
करु तुझको सलाम बारम्बार भारत मां
मैं हू फौजी सिपाही करु तुझको सलाम भारत मां
किरणों से पहले पहुंचे नजरों की तीर मेरी
विफल करदे दुश्मन को कन्धे शमशीर मेरी
मन्दिरों में जाते हम शिव को जगाते है
स्वामीजी से ज्ञान पाकर बल को बढ़ाते है
शारीरिक प्रशिक्षण लेते अनुशासन को सजाते
तनपे सजाके खाकी दायित्व को निभाते
कर्म ही पूजा मेरी कर्म ही देवता
आंच ना आने दे हम जब तक रहे जिन्दा
करु तुझको सलाम बारम्बार भारत मां
मैं हू फौजी सिपाही करु तुझको सलाम भारत मां
तेरी आशीष माता गिरता मेरी झोली में
बादल जैसे बरसे खुशियां जीवन के कटोरी में
कितने नसीबों से ये मिलता है नाम तेरा
सौप दिया तूने माता रक्षा का काम अपना
गोद में सुलाकर तूने मुझको पोलहाया
दो साल के बच्चा जैसा आंचल में छुपाया
भरती है प्यार दिल में तिरंगा को थामकर
पूनम की रात मां तू तूही मेरी भारत
करु तुझको सलाम बारम्बार भारत मां
मैं हू फौजी सिपाही करु तुझको सलाम भारत मां
गीत =} #करु तुझको सलाम बारम्बार भारत मां
#Kau Tujhako Salam Barambar Bharat Maa
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें