कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया, Kahne Do Mujhe Yahi Bante Tumhi Ho Meri Mata Maiya, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया
#Kahne Do Mujhe Yahi Bante Tumhi Ho Meri Mata Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया
तुम्हीं हो मेरी माता मईया तुम्हीं हो मेरी माता मईया
कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया
तुम्हीं हो खुशियां मेरी तुम्हीं हो जीवन
आंखों की तारा तुम हो ममता की मूरत
देदो तुम अमृत वाणी मईया तू शेरावाली
पर्वत पे रहती तू तेरा पताका न्यारी
थाल सजाया मैने तुझको बुलाया मैने
तूही है जीवन सारी तेरी है ममता प्यारी
कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया
तुम्हीं हो मेरी माता मईया तुम्हीं हो मेरी माता मईया
कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया
प्रीत लगाया मैने कल्शा सजाया मैने
चढ़ते नवरात्र मईया तुझको बुलाया मैने
छलके तेरी भक्ति माता देदे तू शक्ति माता
हर्ष उल्लास दे दे जीवन का आश दे दे
पत्थर पे जामे दूब ना पत्थर का साथ देदे
मधुरी हँसी से ज्योति जीवन का ताज देदे
तूही है काली माता तूही हैं दुर्गा
शीतला भिवानी माता तूही कामाख्या
कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया
तुम्हीं हो मेरी माता मईया तुम्हीं हो मेरी माता मईया
कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया
आगे तू चल मेरा साथे मै चलूं तेरा
हमको पहुंचा दे माता जहां तू चाहे माता
दुःखके मै पथ पे चलूं जीवन के रथ पे चलूं
बनके एकांकी मईया तुझे ढूंढता मैं चलूं
काम न काज मिले पानी ना राज मिले
बीतता है दिन ऐसे जैसे जमीन जले
घर ना मकान मेरा एशिया है तेरा डेरा
सुख का रास्ता है कहा जैसे डाहे बेला
कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया
तुम्हीं हो मेरी माता मईया तुम्हीं हो मेरी माता मईया
कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया
गीत =} #कहने दो मुझे यहीं बातें तुम्हीं हो मेरी माता मईया
#Kahne Do Mujhe Yahi Bante Tumhi Ho Meri Mata Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें