हाथ जोड़कर बैठा है वो तेरे द्वार आया, Hath Jodkar Baitha Hai Vo Tere Swar Aaya, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #हाथ जोड़कर बैठा है वो तेरे द्वार आया
#Hath Jodkar Baitha Hai Vo Tere Swar Aaya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
सुनके पांव के ध्वनि को उसका तू साथ दे दे
मईया आती है वो रोज रोज उसपे हाथ देदे
जुग जुग से पल पल रात दिन तुझको पुकारे
दे दे साथ उसको मईया तुझको बुलाए
गाए गान पागल जैसा तुझको सुनाता
स्वागत में सब कुछ गाता तुझको बुलाता
मूर्ति सजाया उसने आंखों में बसाया
हाथ जोड़कर बैठा है वो तेरे द्वार आया
सुनके पांव के ध्वनि को उसका तू साथ दे दे
मईया आती है वो रोज रोज उसपे हाथ देदे
कितने दिनों से वो मां तुझको पुकारता
आ गया फागुन मास वो चैत में भी जगता
तेरी गुण गाए माता तुझे भुलाए
जंगल पहाड़ में वो तुझे गुनगुनाए
बीत गया नौमी मां तू आई नहीं घर पे
छा गया अंधेरा आंख में दिखती नहीं वन में
सकल सरोवर के वो गुंजन से पुकारु
रथ पे तू चढ़ के आज तुझे ना विशारू
सुनके पांव के ध्वनि को उसका तू साथ दे दे
मईया आती है वो रोज रोज उसपे हाथ देदे
घनीभूत होता है जब दुख का समन्दर
उठता है लहर दिल में दिखता नहीं अंदर
सुख देता मणि मोती और देता खुशियां
समय देता प्यार सबको खिल जाता कालिया
सब कुछ निभाता प्रेम सब कुछ दिखाता है
आंख वोझल करता है जब दिल को रुलाता है
तूही सबकी आत्मा माता तूही सबकी दुनिया
तेरे बिन सुन लागे दिल के हरमुनिया
सुनके पांव के ध्वनि को उसका तू साथ दे दे
मईया आती है वो रोज रोज उसपे हाथ देदे
गीत =} #हाथ जोड़कर बैठा है वो तेरे द्वार आया
#Hath Jodkar Baitha Hai Vo Tere Swar Aaya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें