दिल में तरंग उठे देख के हवाओं में, Dil Men Tarang Uthe Dekh Ke Hawao Men, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #दिल में तरंग उठे देख के हवाओं में
#Dil Men Tarang Uthe Dekh Ke Hawao Men
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
जीवन सुख गया जीवन का ये क्षण बड़ी कातिल माता
करुणा धार लेकर आना तू जाना ना फिर वापस माता
सकल माधुरी मेरी छिपकर ये कहता
सुधा रस बरसादे माता दिल जहां रहता
चंद्रमा प्रकाश सूर्य अग्नि की निर्माता तू
कर्म गुरु है माता गर्जन की विधाता तू
छाता है जब कर माता चारों दिशाओं में
दिल में तरंग उठे देख के हवाओं में
जीवन सुख गया जीवन का ये क्षण बड़ी कातिल माता
करुणा धार लेकर आना तू जाना ना फिर वापस माता
हृदय के प्रान्त में माता शान्ति ना मिलता
दर दर भटके जीवन जिन्दगी बिछड़ता
दुनिया की रीति नीति दुनिया को भाता है
आखों की काजल माता आंखों को वीरता है
देख हाल सृष्टि की कितना झुलस गया
सावन के बहार में अब शिव भी तरस गया
शान्ति से आना माता सोर मत मचाना
देख लेना आंख से अपने मुझे ना बताना
जीवन सुख गया जीवन का ये क्षण बड़ी कातिल माता
करुणा धार लेकर आना तू जाना ना फिर वापस माता
कृपण बनके आना तू किसी को बताना ना
कोने कोने झाकर देखना हमको बताना ना
राजा का तुम कर्म देखना कर्म का किताब पढ़ना
द्वार खोल भीतर आना सबका सवाल पढ़ना
विपुल ईच्छा का झोंका धूल झोंक रहा है
करदे अंधा मन को मेरे मतिहीन हो रहा है
चिन्दानंद पावन हे माता लोक परलोक की विधाता तू
भीमालोक से युक्त करदे मन पे मेरे छाजा तू
जीवन सुख गया जीवन का ये क्षण बड़ी कातिल माता
करुणा धार लेकर आना तू जाना ना फिर वापस माता
गीत =} #दिल में तरंग उठे देख के हवाओं में
#Dil Men Tarang Uthe Dekh Ke Hawao Men
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें