बैठा हृदय को बिछाकर मैं अब तेरे घरके सामने, Baitha Hridy Ko Bichhakar Mai Ab Tere Gharke Samane, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #बैठा हृदय को बिछाकर मैं अब तेरे घरके सामने
#Baitha Hridy Ko Bichhakar Mai Ab Tere Gharke Samane
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
बैठा हृदय को बिछाकर मैं अब तेरे घरके सामने
मईया दुखनासक सुख के स्वरूपा तेरे सामने
सज्जित करदे मुझको माता आसान लगाया हु
प्यारे मन पे कृपा करदे तेरे द्वार आया हु
प्राण के स्वरूप तूही तूही श्रेष्ठ तेजस्वी
पापों को नाश करदे माता तूही मेरी सारथी
देव रूप में आजा माता दुर्गा बनिके आजा
देदे बल बुद्धि मईया सन्मार्ग तू बता जा
बैठा हृदय को बिछाकर मैं अब तेरे घरके सामने
मईया दुखनासक सुख के स्वरूपा तेरे सामने
करदे आनंदित मईया गीत गा रहा हु मैं
साफ करदे मनके धूल को पास आ रहा हूं मैं
सावधान करदे मुझको मन में समाजा
बनके विधाता मईया सत मार्ग दिखा जा
तूही परमात्मा माई तूही सबकी आत्मा
तीनों लोक की दाता तू है तूही सृष्टिकर्ता
ध्यान जो करता है माता उसकी कष्ट हरता
बैठा हृदय को बिछाकर मैं अब तेरे घरके सामने
मईया दुखनासक सुख के स्वरूपा तेरे सामने
ईश्वर की प्रकृति तू है आत्मा और परमात्मा की प्रतीक
जीवन की तू आदि लोक है तूही सबकी मीत
तूही परमपिता माता तेरी ओर देखूं मैं
चुनू सबसे उत्तम पथ को तेरी बात सुनू मैं
स्थिर करदे मन को मेरे भागे इधर उधर
क्षमता बढ़ादे माता पूछे तुझसे टुअर
सौभाग्य को जगादे मेरे शक्ति बढ़ादे
कर दे अंत भय को मेरे द्वेष को मिटा दे
बैठा हृदय को बिछाकर मैं अब तेरे घरके सामने
मईया दुखनासक सुख के स्वरूपा तेरे सामने
गीत =} #बैठा हृदय को बिछाकर मैं अब तेरे घरके सामने
#Baitha Hridy Ko Bichhakar Mai Ab Tere Gharke Samane
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें