भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,अरुण वरुण पारिजात की तू माता सवित्म, Arun Varun Parijat Ki Too Mata Sawitam, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #अरुण वरुण पारिजात की तू माता सवित्म
#Arun Varun Parijat Ki Too Mata Sawitam
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
आईहो मेरे देश में बनके तुम प्रिय प्रीतम सुंदर मूर्ति
अरुण वरुण पारिजात की तू माता सवित्म
एक हाथ त्रिशूल लिहो दूजे हाथ गादा
चक्र धनुष शोभे वेद की विधाता
नीद में देखू मैं तुझको रास्ता बताती तू
पथिक था मैं निर्धन जोगी ठोक कर सुलाती तू
सोने की रथ तेरी उसपे विराजे तू
खुशियां पवन में झूमे लोरी को सुनाती तू
आईहो मेरे देश में बनके तुम प्रिय प्रीतम सुंदर मूर्ति
अरुण वरुण पारिजात की तू माता सवित्म
करुणा बरसाने वाली दया के विधान तू
दृष्टि तेरी चारों ओर माता है महान तू
देखा जब मैने तुझको भुला सारे जग को
रो दिया बिलखकर माता तेरे से लिपट को
मेरी अब दृष्टि माता खिड़की से झांकती
राह तेरी ताके बार बार दिल तुझे मांगती
कैसे बुलाऊं तुझको सूझ बुझ ना आता है
आंखों में बसी हो मईया दिल को रुलाता है
आईहो मेरे देश में बनके तुम प्रिय प्रीतम सुंदर मूर्ति
अरुण वरुण पारिजात की तू माता सवित्म
अंतरा
कैसा सुगंधित सपना देखा मैने कैसे
घर के तिमिर में माता आई आप जैसे
हीन बिन होकर मैं धूल में पड़ा था
देखा जब मैने तुझे उठ ना पाया था
जाग उठी वेदना मेरी कैसे बताऊं मैं
आलस में पड़ा तनमन कैसे दिखाऊं मैं
जाना ना तू छोड़कर मुझको याद बड़ी आएगी
देख ना पाऊंगा सुबह जान निकल जाएगी
आईहो मेरे देश में बनके तुम प्रिय प्रीतम सुंदर मूर्ति
अरुण वरुण पारिजात की तू माता सवित्म
गीत =} #अरुण वरुण पारिजात की तू माता सवित्म
#Arun Varun Parijat Ki Too Mata Sawitam
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें