आज मुख पर मेरे तू भगवन नीरव कर दो, Aaj Mukh Per Mere Too Bhagwan Niraw Kar Do, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #आज मुख पर मेरे तू भगवन नीरव कर दो
#Aaj Mukh Per Mere Too Bhagwan Niraw Kar Do
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
नीरव करदो दो प्रभु मेरे तन मनको नीरव कर दो
आज मुख पर मेरे तू भगवन नीरव कर दो
मेरे हृदय में भर दो बांसुरी की स्वर तू
लेकर गुरु ज्ञान भर दो स्वर में मिठास तू
अर्ध रात्री में आना मुझको जगाना
मीठी मीठी स्वर भर कर बोलना सीखना
तान फूंक देना तू बंसी में भर के
जिसको सुनाऊं अच्छा लागे उसके मन के
नीरव करदो दो प्रभु मेरे तन मनको नीरव कर दो
आज मुख पर मेरे तू भगवन नीरव कर दो
जो कुछ बचा है मेरे जीवन का सहचर
किसको सुनाऊं अपने जीवन का महकर
ग्रह राशी मेरा सब कुछ तू है प्रभु
तुमसे ही मिलने वाला तुमसे क्यों बिखरी है प्रभु
जन्म से मेरी तूने राशि को बनाया
लिख दिया जो कुछ तूने क्यों ना सुनाया
पल में सिमट देती मेरे जिन्दगी को
पूछता है दिल मेरा क्यों ना बताती मेरे दिल को
नीरव करदो दो प्रभु मेरे तन मनको नीरव कर दो
आज मुख पर मेरे तू भगवन नीरव कर दो
पूछता है दिल मेरा तुझको बुलाकर
तेरे दुनिया में क्यों है सबकुछ कोलाहल
माई तड़पे बेटा बिना बेटा तड़पे माई बिन
निर्धन तड़पें धन बिन धन तड़पे मन बिन
जीवन मरण सब धरती का सौभाग्य
तूही बता दे भगवन क्या है दुर्भाग्य
राजा को रजवाड़ दिया रानी को रानीशाला
काहे तड़पे बेटा बिना आंचल आशाला
नीरव करदो दो प्रभु मेरे तन मनको नीरव कर दो
आज मुख पर मेरे तू भगवन नीरव कर दो
गीत =} #आज मुख पर मेरे तू भगवन नीरव कर दो
#Aaj Mukh Per Mere Too Bhagwan Niraw Kar Do
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें