आई जो विपत्ति उसको जड़ से मिटा दो, Aai Jo Vipatti Usko Jad Se Mita Do, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #आई जो विपत्ति उसको जड़ से मिटा दो
#Aai Jo Vipatti Usko Jad Se Mita Do
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
कैसा छुपा है रहस्य ये धर्म की धारा में भगवन
जानू मैं ना उलझन को तुम बतादो भगवन
कुछ ना समझ में आता जीवन का स्वरूप ये
रूप रेखा रंग सब भरता है मगरुर ये
सुना है मैने भी जो कुछ सत्य में सही है क्या
भाईचारे की भावना को दिल में जगाती क्या
कहते है लोग यहां ईश्वर की है धरती
करते है जो बंदना भरती है वो शक्ति
कैसा छुपा है रहस्य ये धर्म की धारा में भगवन
जानू मैं ना उलझन को तुम बतादो भगवन
कहते है लोग यहां करता है जो बंदना
ब्रह्माण्ड का वो हिस्सा होता मिलता है आंनदना
आयु जाति धर्म पंथ दौलत का ना भेदभाव
दिखता है यहां पे हमको सब में कट्टरतता
जटिल अवधारणा हैं ये अध्यात्म की कहानी
हमको समझा दो सरल भाव में महानी
कैसा ये वक्त मेरा कैसा स्थान है
किसी अवस्था मेरी कैसी घुमाव है
कैसा छुपा है रहस्य ये धर्म की धारा में भगवन
जानू मैं ना उलझन को तुम बतादो भगवन
अच्छी बुरी क्या है भगवन मानव के अंदर में
देवी शक्ति सब में है तो क्या है भरम में
दुखों में घबराया सब क्यों आप तो सभी है
कारण कैसे जाने उसका आपे ही उम्मीद है
करे क्यों कोशिश वो तो आपको ही पूजे
मान कर बैठा वो तो क्यों सर धुनें
आत्मविश्लेषण करके अवसर दिखा दो
आई जो विपत्ति उसको जड़ से मिटा दो
कैसा छुपा है रहस्य ये धर्म की धारा में भगवन
जानू मैं ना उलझन को तुम बतादो भगवन
गीत =} #आई जो विपत्ति उसको जड़ से मिटा दो
#Aai Jo Vipatti Usko Jad Se Mita Do
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें