पढ़कर दुनिया के चक्कर में तू ठगा जाता है, Padhakar Duniya Ke Chakkar Men Too Thaga Jata Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भगवन भक्ती शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #पढ़कर दुनिया के चक्कर में तू ठगा जाता है
#Padhakar Duniya Ke Chakkar Men Too Thaga Jata Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
हे मन कैसी तेरी कल्पना तू तो धोखा खाता है
पढ़कर दुनिया के चक्कर में तू ठगा जाता है
समझ न पाता तू तू दुनिया के रस के
गिद्ध जैसा चिपका रहाता सोना से बिछड़ के
खो दिया हीरा मोती खो दिया तू जग के
कमाना में भागे तू अब इधर उधर दौड़ के
प्यास नहीं बुझती तेरी सत को तू पहचाने ना
सुख कहा मिले तुझको दुख ढूंढकर लाया भा
हे मन कैसी तेरी कल्पना तू तो धोखा खाता है
पढ़कर दुनिया के चक्कर में तू ठगा जाता है
बार बार जनम लेकर आता इस दुनिया में
कितने कर्म को करता तू भरम में समा के
बांध लेता अपने को तू करता ना है चिन्तन
तोते जैसी हाल तेरी तू है धीरेन्दर
आशा लगाया जिसपे निकला जब सेमल
फूल थे सुनहरे उसके खायेगा क्या ठेमल
कष्ट होता है तुझको जब सच सामने आता है
बंदर कैसे नाचे तू मदारी तुझे नचाता है
हे मन कैसी तेरी कल्पना तू तो धोखा खाता है
पढ़कर दुनिया के चक्कर में तू ठगा जाता है
जीवन की ये चाहत मानवको एसे नचाता है
बनके निराश घूमता हाथ कुछ नहीं आता है
दुनिया के कर्म को बेकार कह जाता जब
कष्ट खुद सहता मानव पीड़ा ही उठता है
भाव भजन ना करता इधर उधर भागता
काल से डसवाता खुदको जान बुझकर झगड़ता
मन की आगोस में वो जब खुद बंध जाता है
पानी बीना तरसे दर दर सांस नही ले पाता है
हे मन कैसी तेरी कल्पना तू तो धोखा खाता है
पढ़कर दुनिया के चक्कर में तू ठगा जाता है
गीत =} #पढ़कर दुनिया के चक्कर में तू ठगा जाता है
#Padhakar Duniya Ke Chakkar Men Too Thaga Jata Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें