भक्ति भाव आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन से,मती को तू मारदो भगवन यही है हरमुनिया, Mati Ko Too Mardo Bhagawan Yahi Hai Harmuniya, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #मती को तू मारदो भगवन यही है हरमुनिया
#Mati Ko Too Mardo Bhagawan Yahi Hai Harmuniya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
पापी का सिरमौर बनके पापी के शहर में रहता
तारा पापियों को तूने जो वो थोड़े दिनका पापी बना था
जन्म से दुष्ट पापी दुर्जन मैं अधर्मी हूं
कैसे बताऊं तुझे कैसे मैं कुकर्मी हूं
व्याध वाल्मीकि जी बने थे शिकारी
अजामिल गणिका पूतनाको तूने है जो तारी
मेरा निरादर करके सबको तुम तारे
कांटा कैसे निकले दिल का मुझेको तुम छाटे
पापी का सिरमौर बनके पापी के शहर में रहता
तारा पापियों को तूने जो वो थोड़े दिनका पापी बना था
पाप करने में कोई मेरे समता का ना
मेरे में सामर्थ ऐसा कोई शक्तिशाली ना
मेरे ही मर्यादा से चलता है सारा काम
बोलने में आती लज्जा कैसे बताऊं तुझे नाम
बढ़कर कोई ना पापी मुझसे मैं ही धुरंधर हूं
पाप के दुनिया में भगवन मैं ही समन्दर हूं
सच सच बात तुझे तुझको बताता हूं
करदे मुझको मुक्त भगवन तुझको सुनाता हूं
पापी का सिरमौर बनके पापी के शहर में रहता
तारा पापियों को तूने जो वो थोड़े दिनका पापी बना था
तेरी सृष्टि भगवन लोभ की समुन्दर है
मांगे अधिकार जो भी वही धुरंधर है
सुख खातीर जिए सब सुख नहीं मिलता
दुख में ही सुख है भगवन कैसे उसे दिखता
आँखो पे पट्टी बांधा लोभ के दबा के
रातों दीन व्यस्थ रहता दर्द को छुपा के
सबकी भलाई करने वाला आप सबकी दुनिया
मती को तू मरदो भगवन यही है हरमुनिया
पापी का सिरमौर बनके पापी के शहर में रहता
तारा पापियों को तूने जो वो थोड़े दिनका पापी बना था
गीत =} #मती को तू मारदो भगवन यही है हरमुनिया
#Mati Ko Too Mardo Bhagawan Yahi Hai Harmuniya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें