भगवन भजन कीर्तन अर्चन प्रार्थना आराधना भक्ती श्रध्दा गीत, लाभ क्या मिलेगा विष से विष से मर जाना, Labh Kya Milega Vish Se Vish Se Mar Jana, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #लाभ क्या मिलेगा विष से विष से मर जाना
#Labh Kya Milega Vish Se Vish Se Mar Jana
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
हे मन छोड़ी दे तू उनका साथ जो भगवन से विमुख रखते
करते भक्ति ना भगवन का चाल दुर्जन का वो चलते
साथ रहने पर उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है
विघ्न डाले भजन भाव में दूर भगवन से वो कर देती है
काहे सोचते हो भाई उनकी तुम भलाई
जाने उपदेश वो ना दिल टूट जाई
ठीक ठाक नहीं है भाई साप को दूध पिलाना
लाभ क्या मिलेगा विष से विष से मर जाना
हे मन छोड़ी दे तू उनका साथ जो भगवन से विमुख रखते
करते भक्ति ना भगवन का चाल दुर्जन का वो चलते
सुगंधित कपूर कभी कौवे को नहीं भाता है
खाता है वो गन्दी वस्तु लाभ नहीं पाता है
गंगा का महान है जल गंगा मर्यादित है
कुत्ते को नहलाकर कोई लाभ ना उठता है
बात जानो उसकी तुम भाव में समाकर उसके
मिट्टी में लोटेगा वो गंगा में नहा कर के
लाभ ना मिलेगा कोई गदहा के गरज से
कितने सुगंधित चन्दन लेप दो तुम तज के
हे मन छोड़ी दे तू उनका साथ जो भगवन से विमुख रखते
करते भक्ति ना भगवन का चाल दुर्जन का वो चलते
मानो मेरी बात अब करो ना तुम जिद्द
बन्दर को पहना कर गहने क्या करोगे सिद्ध
तोड़ देगा फोड़ देगा मोल जनता ना वो
समझे ना बात तेरा बोल जनता ना वो
हाथी को तुम देखो भाई नदी में नहाता है
बाहर जब वो आता तन पे माटी को बरसाता है
कहता है दिल मेरा दुष्टों को समझाओं ना
काले कम्बल के जैसा है उनको दिखाओ ना
हे मन छोड़ी दे तू उनका साथ जो भगवन से विमुख रखते
करते भक्ति ना भगवन का चाल दुर्जन का वो चलते
गीत =} #लाभ क्या मिलेगा विष से विष से मर जाना
#Labh Kya Milega Vish Se Vish Se Mar Jana
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें