किसने बंसी बजाई मेरा ये दिल बुझाता, Kisne Bansi Bajai Mera Ye Dil Bujhata, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #किसने बंसी बजाई मेरा ये दिल बुझाता
#Kisne Bansi Bajai Mera Ye Dil Bujhata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
रंग बिरंग फूलों की बहार में ये धुन गूंजता
किसने बंसी बजाई मेरा ये दिल बुझाता
खट्टे मीठे फलों पे ये भवरा गुनगुनाए
बंसी के धूंन पे मेरा दिल गीत गए
याद आए माधव मेरा याद आए कृष्णा
बंसी के धुन पे बेचैन दिल कितना
लुक्का छिपी खेलों ना माधव पास जरा आओ
बड़ी है बेचैन ये दिल जरा समझाओ
रंग बिरंग फूलों की बहार में ये धुन गूंजता
किसने बंसी बजाई मेरा ये दिल बुझाता
यमुना के तट पे मैं करहूं इन्तजार तेरा
आजा मेरे प्यारे कृष्ण करहूं मैं प्रेम कितना
सोने जैसा रूप तेरी चांदी जैसी आंखे
ब्याकूल है राधा तेरी थमाने को बाहें
बागों में ये भवरे जब जब गीत गुनगुनाते है
टूट जाता नीद मेरा मुझे अकुलाते है
प्रेम का ये रस कैसा समझ ना आता कुछ
कृष्ण बिन अधूरी राधा अब ना सुहाता कुछ
रंग बिरंग फूलों की बहार में ये धुन गूंजता
किसने बंसी बजाई मेरा ये दिल बुझाता
मेरे हृदय आत्मा में बंसी गुज रहे है
कान्हा तेरी स्नेह की बात पुछ रहे है
वादा करके आया नही क्या याद मेरी आती ना
बांधा है क्या माता यशोदा छूट नहीं पाता क्या
कोई उपाय करलो तोड़लो तुम बंधन को
तेरे याद में राधा तड़पे दिल कहे नंदन को
बदलो से कह दो कान्हा तुफानों से कह दो
राधा पुकारे मेरा मईया से कह दो
रंग बिरंग फूलों की बहार में ये धुन गूंजता
किसने बंसी बजाई मेरा ये दिल बुझाता
गीत =} #किसने बंसी बजाई मेरा ये दिल बुझाता
#Kisne Bansi Bajai Mera Ye Dil Bujhata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें