खो जाती है जो कस्ती उसे ढुढू मैं किधर, Kho Jati Hai Jo Kasti Use Dhudhu Mai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #खो जाती है जो कस्ती उसे ढुढू मैं किधर
#Kho Jati Hai Jo Kasti Use Dhudhu Mai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
खो जाती है जो कस्ती उसे ढुढू मैं किधर
लेकर बैठू कब तक भीतर चिंता होती है अजब
रोज रोज चिंता में अब चूर ना जग पाया
रात भरका वेदना माता करुणाकर ने मिटाया
निशदीन बैठु मैं जब आशा में समेटकर
पल में छीन लेता है वो मेरे जिन्दगी को तेजकर
आना चाहे जो भी वो शक में आ जाता है
मन से हटाती सत्त्वर दिल खिल जाता है
खो जाती है जो कस्ती उसे ढुढू मैं किधर
लेकर बैठू कब तक भीतर चिंता होती है अजब
मेरा कोई दुनिया नाही मेरा है एकांकी घर
कैसे कोई आए अब कोई नही मेरा है जिगर
भुवन तुम्हारा भगवन आनन्द भी तुम्हारी है
बाहर हस्ता गाता दुनिया सब त्रिपुरारी है
समझ न पाता मैं अब राह की ये पाते
आकार लौट जाती है अब ये दिन और राते
देखना जिसे चाहु अब मैं उसे देख ना पाऊंगा
धूल का समन्दर है वो उसे रोक ना पाऊंगा
खो जाती है जो कस्ती उसे ढुढू मैं किधर
लेकर बैठू कब तक भीतर चिंता होती है अजब
पल पल याद करू माता वेद माता को
दुर्गा भवानी मईया जोता वाली दाता को
दीपक जलाऊं अब मैं रोज रोज बुलाऊं
पहड़ा वाली आती है जब उसे मैं बुलाऊं
देखी के स्वरूप उनका सभी देव आते है
ब्रम्हा विष्णु शंकर आते गणेश को बुलाते है
काली महाकाली माता पापकी विनाशनी
एक हाथ त्रिशूल सोहे दूजे हाथ काटनी
खो जाती है जो कस्ती उसे ढुढू मैं किधर
लेकर बैठू कब तक भीतर चिंता होती है अजब
गीत =} #खो जाती है जो कस्ती उसे ढुढू मैं किधर
#Kho Jati Hai Jo Kasti Use Dhudhu Mai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें