की मुझे गुरुजी के चरणों में अटल भरोसा हो गया, Kee Mujhe Guruji Ke Charano Men Atal Bharosa Ho Gaya,Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
#Kee Mujhe Guruji Ke Charano Men Atal Bharosa Ho Gaya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
की मुझे गुरुजी के चरणों में अटल भरोसा हो गया
चमके चांद जैसा रौशनी ज्ञान उनका सवेरा हो गया
गुरु बिना दुनिया में छाया है अंधेरा
जब तक कृपा हो ना उनकी कैसे मिले रौशनी फुहेरा
कलियुग में गुरु कृपा बहुत जरूरी
मिले सुख शान्ति सब निस्तार हो पूरी
कैसा जीवन अन्धा है आंख के जमाना में
ज्ञान नाही अंदर में है प्रेम के खजाना में
की मुझे गुरुजी के चरणों में अटल भरोसा हो गया
चमके चांद जैसा रौशनी ज्ञान उनका सवेरा हो गया
ईश्वर के विरोधी लोग को साथ नहीं देते लोग
बुरे वचनों को सुनकर शरीर को सुखाते लोग
लगता ना मुझको अच्छा एसी वाणी सुनकर
दूसरे के बस में कैसे रहे अपना जान कर
जीना धिक्कार है हर पल पल बात ना भूलता
भगवन का भजन हमको यही है सोहता
कैसे विमुख होके रहते है लोग दुनिया में
गाते अपने यश को लोग बजाकर हरमुनिया में
की मुझे गुरुजी के चरणों में अटल भरोसा हो गया
चमके चांद जैसा रौशनी ज्ञान उनका सवेरा हो गया
छोड़ी दो तुम साथ उनका जो गुरुसे विपरीत रहते है
बसों उनके साथ जो गुरु का मान करते है
अंतर्यामी भगवन है वो मन की बात जानते
विमुख रहने वालों के नाश को पहचानते
भगवन की लीला आनंद स्वरूप की अभिव्यक्ति है
स्वर्ग विसर्ग स्थान पोषण की वो शक्ति है
ईशानुकथा मुक्ति विरोध आश्रम के सुर सागर
लीला उनकी एसी है प्रेम है उजागर
की मुझे गुरुजी के चरणों में अटल भरोसा हो गया
चमके चांद जैसा रौशनी ज्ञान उनका सवेरा हो गया
गीत =} #की मुझे गुरुजी के चरणों में अटल भरोसा हो गया
#Kee Mujhe Guruji Ke Charano Men Atal Bharosa Ho Gaya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें