भक्ति शक्ति भजन कीर्तन अर्चन, जैसे मन से जुड़ता है चित्त वैसे बुद्धि बढ़ते, Jaise Man Se Hudate Hai Vaise Buddhi Badhate, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #जैसे मन से जुड़ता है चित्त वैसे बुद्धि बढ़ते
#Jaise Man Se Hudate Hai Vaise Buddhi Badhate
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
बिना सूर्य के प्रकाश से कमल और कमलिनी खिलते
जैसे मन से जुड़ता है चित्त वैसे बुद्धि बढ़ते
भगवन चरणों में है सरोवर का वो सागर
बिना सूर्य के प्रकाश से ही कर दे उजागर
हंस रूपी आत्मा वहा अपने उज्ज्वल पंख को धोता है
बनके पवित्र सारे जग को खुशी देता है
गिनते गिनाए नाही मुक्ति का अवस्था
मिले भगवन से आत्मा मधुर की व्यवस्था
बिना सूर्य के प्रकाश से कमल और कमलिनी खिलते
जैसे मन से जुड़ता है चित्त वैसे बुद्धि बढ़ते
मदमस्त करदे प्रीतम आनन्द में वो लिन होकर
नष्ट करदे पाप को वो सुगन्ध में फकीर होकर
मिलती है सदा खुशियां रहते है सब खुश
कभी कुम्हलाए फूल ना जल का ना दुख
भक्तों मन अब भौरे बन खिल जाते है
पाते है आनन्द जब तो दिल खिल जाते है
देख कर तालाब को अब मन छिलछिलाता
कूद कर तालाब में वो रोशनी दिखाता
बिना सूर्य के प्रकाश से कमल और कमलिनी खिलते
जैसे मन से जुड़ता है चित्त वैसे बुद्धि बढ़ते
प्रभु का शरण जब कोई भी तो पाता है
गिर जाता चरण पर उनकी छोड़ नही पाता है
भगवन के साथ रहता हाथ नही छोड़ता
जोड़ देता मुक्ति मार्ग से दिल नही तोड़ता
राम श्रीराम कृष्ण सब कुछ प्रभु है
जीवन का आगमन प्रभु जीवन सब कुछ है
दूर कैसे रहे कोई प्रभु श्रीराम से
जीवन का सब कष्ट भगता प्रभुजी के नाम से
बिना सूर्य के प्रकाश से कमल और कमलिनी खिलते
जैसे मन से जुड़ता है चित्त वैसे बुद्धि बढ़ते
गीत =} #जैसे मन से जुड़ता है चित्त वैसे बुद्धि बढ़ते
#Jaise Man Se Hudate Hai Vaise Buddhi Badhate
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें