होता सब दिन ना येक समान भाई, Hota Sab Din Naa Yek Saman Bhai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #होता सब दिन ना येक समान भाई
#Hota Sab Din Naa Yek Saman Bhai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
होता सब दिन ना येक समान भाई
जब तक तन में कुशलता है तुम
भगवन का सुमिरन करलो भाई
भजन कीर्तन करो तुम भोग लगाओ
ठाकुर को खिलाओ पहले फिर तुम खाओ
लक्ष्मी चंचल होती है इधर उधर जाती
टिकती ना कोईके पास जल्दी मिल जाती
होता सब दिन ना येक समान भाई
जब तक तन में कुशलता है तुम
भगवन का सुमिरन करलो भाई
दुनिया के रीत को देखो कितना महान है
धन के अभिमान में वो टेढ़ा मेढा चलता जवान है
देखता ना कल को मानव आज देखता है
भटके जब भोजन खातिर दिखाता भगवान है
बीत गई बचपन खेल खिलवाड़ में
काम का ना आश रहा दिल के दुलार में
होता सब दिन ना येक समान भाई
जब तक तन में कुशलता है तुम
भगवन का सुमिरन करलो भाई
युवावस्था जब जीवन में मिलेगा
वासना में पड़ कर आलस्य में दिखेगा
मन के कल्पना में क्या क्या उपजे
समझ में आए नाही क्या क्या बरसे
करलो सेवा तुम भगवन के भाव को
मिलेगा मुक्ति तुम्हे जीवन के उच्छाव को
होता सब दिन ना येक समान भाई
जब तक तन में कुशलता है तुम
भगवन का सुमिरन करलो भाई
गीत =} #होता सब दिन ना येक समान भाई
#Hota Sab Din Naa Yek Saman Bhai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें