गुरु भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,गुरु सद्गुरु के रहस्यों का तुम भेद जानलो, Guru Sadguru Ke Rahsyo Ka Tum Bhed Janlo, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #गुरु सद्गुरु के रहस्यों का तुम भेद जानलो
#Guru Sadguru Ke Rahsyo Ka Tum Bhed Janlo
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
गुरु सद्गुरु के रहस्यों का तुम भेद जानलो
ब्रम्ह होगा अब प्रकाशित तुम परिवेश जानलो
आत्म स्वरूप को तुम अपने अंदर से ही पालो
हिरण जैसा भटको मत भ्रम को मिटालो
काहे खोजते हो तुम इधर उधर सुख शांति प्यारको
मन को मनालो तुम चाहत के विहार को
भ्रम का भवर ही भाई मन को बहकाता है
कामना के चक्कर में वो दूर दूर भगाता है
गुरु सद्गुरु के रहस्यों का तुम भेद जानलो
ब्रम्ह होगा अब प्रकाशित तुम परिवेश जानलो
बात येक बताता हूं मैं सुनो जरा ध्यान से
राज रानी की कहानी है तुम सुनो जरा प्यार से
मणियों की माला पेहनी रानी हुई विचलित
ढूंढे इधर उधर भागी रोई नहीं सिसकी
कंठ में माला है भ्रम उसको पाला है
डर आया खोने का जब भ्रम ने बताया है
दुःख हुआ बड़ी जोर आंख झर झर बरसी
निरिया को पोछे रानी सोची सोची तरसी
गुरु सद्गुरु के रहस्यों का तुम भेद जानलो
ब्रम्ह होगा अब प्रकाशित तुम परिवेश जानलो
सखियां सहेलियां जब देखी अपनी रानी को
पुछ बैठी हाल सखी की वेदना कहानी को
हसीं को वो रोक ना पाई झट से बताई
हार है गले में रानी क्यों कुम्हलाई
मिली उसको शान्ति जब हाथ से टटोला
भ्रम में पड़ कर रानी मन ना बटोरा
लालसा अजीब है भाई सुख नहीं दुख देता
डालकर भरम में वो तो सारा चैन छीन लेता
गुरु सद्गुरु के रहस्यों का तुम भेद जानलो
ब्रम्ह होगा अब प्रकाशित तुम परिवेश जानलो
गीत =} #गुरु सद्गुरु के रहस्यों का तुम भेद जानलो
#Guru Sadguru Ke Rahsyo Ka Tum Bhed Janlo
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें