गुरु बिन मिले कहा ज्ञान सब अज्ञान दिखता, Guru Bin Mile Kaha Gyan Sab Agyan Dikhata, Writer ✍️ #Halendra Prasad, गुरु भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #गुरु बिन मिले कहा ज्ञान सब अज्ञान दिखता
#Guru Bin Mile Kaha Gyan Sab Agyan Dikhata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
गुरु बिन मिले कहा ज्ञान सब अज्ञान दिखता
महिमा गुरु की महान सब बुद्धिमान दिखता
कौन कर सकता है भाई गुरु जैसा परिवर्तन
भक्ती का भाव भरदे आत्म का हो दर्शन
भेषभूषा उसकी एसी माथे पे तिलक है
गले में माला हैं उसकी सुंदर रूप निखर है
मिलता सम्मान उसको पैर जग पूजता
देता सबको ज्ञान गुरुवर ज्ञानसे ही ढूढता
गुरु बिन मिले कहा ज्ञान सब अज्ञान दिखता
महिमा गुरु की महान सब बुद्धिमान दिखता
सर समाज के शिरोमणि गुरु होते है
ज्ञान पर पहचाने जाते ज्ञान पे वो सोते है
भवसागर से पार कर दे डूबते को बचाते
करते सबकी रक्षा गुरुवर ज्ञान दीप जलाते
सार्थ सामर्थ नाही गुरु जैसा कोई
क्षण भर में उद्धार कर दे मन खुश होई
आत्मा में रहते गुरु आत्मा से बोलते
जीवन का सार सारा आत्मा से खोलते
गुरु बिन मिले कहा ज्ञान सब अज्ञान दिखता
महिमा गुरु की महान सब बुद्धिमान दिखता
गुरु सिरमौर है दीक्षा देते है बुलाके
भर देते ज्ञान मन में हृदय से लगा के
दिल की सब बात जाने सोचे ना विचारे
सबके दुख को दूर करे हनुमान को पुकारे
सरल स्वभाव उनकी ज्ञान के समन्दर है
पढ़ लेते दिल को सबके दिल में वो रहते है
कोई उनको बाबा कहे कोई कहे ज्ञानी
कोई उनको ईश्वर कहे सब कहे कहानी
गुरु बिन मिले कहा ज्ञान सब अज्ञान दिखता
महिमा गुरु की महान सब बुद्धिमान दिखता
गीत =} #गुरु बिन मिले कहा ज्ञान सब अज्ञान दिखता
#Guru Bin Mile Kaha Gyan Sab Agyan Dikhata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें