भक्ति भाव आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, दुनिया के चक्र मिथ्या उनको है दिखाता, Duniya Ke Chakar Mithya Unko Hai Dikhata, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #दुनिया के चक्र मिथ्या उनको है दिखाता #Duniya Ke Chakar Mithya Unko Hai Dikhata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
गुण गाए जो भगवन का वही जिह्वा अच्छी होती है
चतुर अखियां का रस दौड़कर चली आती है
तन मन का निर्मल दिल आंखों में है बस्ता
नाम सुनकर भगवन का वो अन्दरे मचलता
कोई नाही रुचे भाई कोई नाही दिखाता
कानों की बड़पन है जो सुनकर मुकरता
भगवन का कथा सुनी रस सब पी जाता जब
शुद्ध हाथों से पूजा करता खुश हो जाते तब
गुण गाए जो भगवन का वही जिह्वा अच्छी होती है
चतुर अखियां का रस दौड़कर चली आती है
सन्त अतिथि बनकर जब लोग पधारे
पाके दर्शन खुश होते फल ना भुलाते
दिल में भक्ति को भरते संचार बढ़ी जाता
चरण कमलों में चित्त लगता प्रेम खिल जाता
भगवन की स्मरण करते मन कर्म लगा के
कुछ नहीं जानते संत भगवन के सिवा के
अपने तो करते भजन भक्तों से कराते है
भगवन का भाव सारी दुनिया को बताते है
गुण गाए जो भगवन का वही जिह्वा अच्छी होती है
चतुर अखियां का रस दौड़कर चली आती है
देखते सब ज्ञान प्रभु को आखों में बसा के
स्वच्छ यश का गान करते आत्मा लगा के
भजन कीर्तन गाते है वो ढोल को बजाते है
प्रभु जी को याद करते कभी ना भुलाते है
बोलते है लोग झूठी बात को बना कर
जैसा दिखता है हमे वैसा नहीं पा कर
झुठ को समझते है जब ज्ञान उनको होता
दुनिया के चक्र मिथ्या उनको है दिखाता
गुण गाए जो भगवन का वही जिह्वा अच्छी होती है
चतुर अखियां का रस दौड़कर चली आती है
गीत =} #दुनिया के चक्र मिथ्या उनको है दिखाता
#Duniya Ke Chakar Mithya Unko Hai Dikhata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें