छोड़दो मिलन अहंकार की बुराई भाईजी, Chhoddo Meelan Ahnkar Ki Burai Bhaiji, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #छोड़दो मिलन अहंकार की बुराई भाईजी
#Chhoddo Meelan Ahnkar Ki Burai Bhaiji
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
छोड़दो मिलन अहंकार की बुराई भाईजी
बसन व्यसन में भरा है पूरा जुदाई भाईजी
छोड़ी दो तुम जल्दी ना तो हाल बड़ी बुरी होगी
मिलेगा ना भोजन तुमको हाल भी फकीरी होगी
काम काज में भर गया है धूल बड़ी जोर से
तरह तरह का दाग झूमे रन बन में
कलह कलंक कीचड़ बड़ी जोरदार है
सपना में देखे जो भी वहीं रे विषाद है
छोड़दो मिलन अहंकार की बुराई भाईजी
बसन व्यसन में भरा है पूरा जुदाई भाईजी
डर भय से भरा मार्ग को तुम छोड़ आओ
माता की निराली वेद को तुम अपनाओ
रावण कंस की हाल तुमने क्यों नहीं देखी
मारे गए रण में सब जीवन ना सभेखी
दीन ढलते जाते है पर आते ना दुबारा
छूटते है कार्य जो वो देते ना फुहारा
मन को मनालो अब कामना भागा लो
शुभ दीन आएगा जब जीवन को बचालो
छोड़दो मिलन अहंकार की बुराई भाईजी
बसन व्यसन में भरा है पूरा जुदाई भाईजी
जीवन का विशेष खुशी मनका आगमन है
स्वच्छ शुद्ध चिन्तन का सब दर्पण है
करो स्नान ध्यान यहां पे पधारो तुम
आत्मा को देखो अपने मन को सुधारो तुम
है ना समय अब हार हो जायेगी
तोड़ दो घमंड को तुम सब बेकार हो जायेगी
मानलो तुम बात अब माता बड़ी दयालु है
देती सबको सुख सम्मती मां ममता की निशानी है
छोड़दो मिलन अहंकार की बुराई भाईजी
बसन व्यसन में भरा है पूरा जुदाई भाईजी
गीत =} #छोड़दो मिलन अहंकार की बुराई भाईजी
#Chhoddo Meelan Ahnkar Ki Burai Bhaiji
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें