बरसे नैनों में नीद मईया मेरे घर चलके आई है, Banrase Naino Men Need Maiya Mere Ghar Chalke Aai Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #बरसे नैनों में नीद मईया मेरे घर चलके आई है
#Banrase Naino Men Need Maiya Mere Ghar Chalke Aai Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
आज अंग अंग में मेरे अब तो खुशियों की बहार छाई है
बरसे नैनों में नीद मईया मेरे घर चलके आई है
मेरे घर चलके आई है मां मेरे घर चलके आई है
बरसे नैनों में नीद मईया मेरे घर चलके आई है
हृदय में मां बस गई है जैसे फूल बरसे है
बांध लिया मेरे मन को हृदय मेरा दरसे है
रंग दिया दिल को मेरे राखी की सुखदायी से
तन मन पूजे मेरा माता को मिठाई से
आज अंग अंग में मेरे अब तो खुशियों की बहार छाई है
बरसे नैनों में नीद मईया मेरे घर चलके आई है
कितना सुहाना माई के आगमन की दुनियां
हरा भरा करदे जग को बाजे हरमुनिया
गगन के तल में माता आसमा से आई
जल थल फूल उठें दिल में समाई
वन उपवन के फूल में एसे मुस्काती मां
भवरों के संग में गाती गीत गन गुनाती मां
पागल हुआ मन मेरा इधर उधर भटके
सामने खड़ी है मां देखकर अब हर्षे
आज अंग अंग में मेरे अब तो खुशियों की बहार छाई है
बरसे नैनों में नीद मईया मेरे घर चलके आई है
मां की ममता की दुनिया से भर गया शोभा
कैसा खेल हुआ मेरे साथ कैसा है अजूबा
आज उसके संग में लगता जीवन मेरा धन है
भेद नहीं पाया मैंने माता ही जीवन है
उठती तरंगे मन में गंगा दिख जाती
भाव देख माता की मेरा हिल जाती
कितना आनन्द है अब ममता की छाव में
गिरे झर झर आसू प्यारे में माता के झुकाव में
आज अंग अंग में मेरे अब तो खुशियों की बहार छाई है
बरसे नैनों में नीद मईया मेरे घर चलके आई है
गीत =} #बरसे नैनों में नीद मईया मेरे घर चलके आई है
#Banrase Naino Men Need Maiya Mere Ghar Chalke Aai Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें